मसान होली की पौराणिक कथा

जब शिव ने भूत-प्रेतों संग खेली थी होली, जानें मसान होली की पौराणिक कथा


मसान होली दो दिवसीय त्योहार माना जाता है। मसान होली चिता की राख और गुलाल से खेली जाती है। काशी के मणिकर्णिका घाट पर साधु-संत इकट्ठा होकर शिव भजन गाते हैं और नाच-गाकर जीवन-मरण का जश्न मनाते हैं और साथ ही श्मशान की राख को एक-दूसरे पर मलते हैं और हवा में उड़ाते हैं। इस दौरान पूरी काशी शिवमय हो जाती है और हर तरफ हर-हर महादेव का नाद सुनाई देता है।

पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव ने विवाह के बाद पहली बार मसान होली खेली थी। यहीं से इसकी शुरुआत हुई थी। आइए जानते हैं मसान होली से जुड़ी पौराणिक कथा।

भगवान शिव और पार्वती के विवाह में शामिल हुए खास मेहमान


भगवान शिव को तपस्वी माना जाता है, लेकिन देवी पार्वती की कठोर तपस्या, आस्था और समर्पण को देखकर भगवान शिव ने देवी पार्वती से विवाह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया। भगवान शिव ने अपने विवाह में भूत, यक्ष, गंधर्व और आत्माओं को भी आमंत्रित किया था।

भगवान शिव के बारे में कहा जाता है कि वे अपने भक्तों में कभी भेदभाव नहीं करते। अगर कोई उन्हें पूरी श्रद्धा और प्रेम से याद करता है, तो भगवान शिव उसे आश्रय अवश्य देते हैं। इसी वजह से स्नेहवश भगवान शिव ने अपने विवाह में सभी देवताओं, दानवों, भूत-प्रेतों आदि को शामिल किया।

ये सभी लोग शिव-पार्वती के विवाह में खास मेहमान माने जाते हैं। शिव का रौद्र रूप देखकर ये सभी डर गए, लेकिन जब पार्वती ने शिव से सौम्य रूप में आकर इस विवाह को संपन्न कराने को कहा, तो शिव ने एक सुंदर राजकुमार का रूप धारण कर लिया। इसके बाद भगवान शिव और पार्वती का विवाह हो गया।

विवाह के बाद भगवान शिव और पार्वती काशी घूमने आए थे


विवाह के बाद भगवान शिव और पार्वती पहली बार काशी घूमने आए थे। इस दिन को रंगभरी एकादशी माना जाता है। रंगभरी एकादशी के दिन भगवान शिव ने माता पार्वती को गुलाल लगाकर होली मनाई थी। शिव और पार्वती की इस होली को देखकर शिव गण दूर से ही खुशी से देखते रहे।

अगले दिन भोलेनाथ के भक्तों, जिनमें भूत, यक्ष, पिशाच और अघोरी साधु शामिल थे, ने भगवान शिव से उनके साथ भी होली खेलने का आग्रह किया। भगवान शिव जानते थे कि शिव के ये खास भक्त जीवन के रंगों से दूर रहते हैं, इसलिए उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए भगवान शिव ने श्मशान में पड़ी राख को हवा में उड़ा दिया। इसके बाद सभी खास शिव गण मिलकर श्मशान की राख को भगवान शिव पर लगाकर होली खेलने लगे।

माता पार्वती दूर खड़ी होकर शिव और उनके भक्तों को देखकर मुस्कुरा रही थीं। तभी से माना जाता है कि काशी में श्मशान की राख से होली खेलने की परंपरा शुरू हुई।

मसान होली का क्या महत्व है?


श्मशान घाट पर होली खेलना मृत्यु का जश्न मनाने जैसा माना जाता है। मसान की होली इस बात का प्रतीक है कि जब व्यक्ति अपने डर पर काबू पा लेता है और मृत्यु के डर को पीछे छोड़ देता है, तो वह जीवन का भरपूर आनंद लेता है।
वहीं चिता की राख को अंतिम सत्य माना जाता है। इससे हमें यह सीख मिलती है कि व्यक्ति चाहे जितना भी अहंकार, लालच आदि बुराइयों से घिरा हो, आखिरकार उसकी जीवन यात्रा श्मशान घाट पर ही समाप्त होगी।
एक अन्य कथा के अनुसार भगवान शिव ने यमराज को भी पराजित किया था, इसलिए मसान की होली का महत्व मृत्यु पर विजय पाने के लिए कहीं अधिक है।

........................................................................................................
खाटू वाले श्याम प्यारे(Khatu Wale Shyam Pyare)

खाटू वाले श्याम प्यारे,
खूब कियो श्रृंगार,

बसंत पंचमी के दिन क्या करें, क्या नहीं

बसंत पंचमी का पर्व जो कि माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है सनातन धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है। यह त्योहार ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा के लिए विशेष है जो कि वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक भी है।

अंजनी के लाला पे, भरोसा जो होगा (Anjani Ke Lala Pe Bharosa Jo Hoga)

अंजनी के लाला पे,
भरोसा जो होगा,

सबसे पहला मनावा, थाने देवा रा सरदार (Sabse Pahle Manaba Thane Deva Ra Sardar)

सबसे पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।