लक्ष्मी पंचमी के धन लाभ उपाय

लक्ष्मी पंचमी पर होगी धन की वर्षा, बस इन पांच आसान उपायों को अपनाना होगा

हिंदू धर्म में लक्ष्मी जयंती का विशेष महत्व है। दिन में माता लक्ष्मी की विधि रूप से पूजा करने से धन, वैभव, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसलिए हम भक्त वत्सल के इस पेज पर आपके लिए उन पाँच खास उपायों को लाए हैं, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपको धनलाभ होगा। 

मां को चांदी के बर्तन में लगाएं भोग

लक्ष्मी पंचमी के दिन गुड़ और चना का भोग लगाने से, मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। इसलिए इस दिन विशेष तौर से चांदी के बर्तन में चने के साथ गुड़ को रखकर माता लक्ष्मी को भोग लगाना चाहिए। यह धार्मिक दृष्टि से भी बहुत शुभ होता है। 

कच्ची हल्दी और सिक्के की पोटली से आएगी आर्थिक स्थिरता 

लक्ष्मी पंचमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और एक पीले कपड़े में सिक्का और हल्दी के पांच गांठ बांधकर माता लक्ष्मी के मूर्ति के सामने अर्पित कर दें। फिर माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए घी का दीपक प्रज्वलित करें और जब दीपक बुझने लगे तो सिक्के और हल्दी की पोटली को अपने घर की तिजोरी या दुकान की तिजोरी में रख दें। ये उपाय आर्थिक स्थिरता और धन की वृद्धि में मदद करता है।

माता लक्ष्मी को करे लाल गुलाल अर्पित 

लक्ष्मी पंचमी के दिन माता लक्ष्मी को विशेष तौर पर लाल गुलाल अर्पित करें और मां को मखाने की खीर का भोग लगाएं। इसके बाद कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। साथ ही, आपको धन-संपत्ति की कमी कभी नहीं महसूस होती है।

केसर और हल्दी है फलदायक

लक्ष्मी पंचमी के दिन धैर्य, ऐश्वर्य और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए केसर और हल्दी को मिलाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को चढ़ाएं। यह उपाय करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती हैं। 

लक्ष्मी पंचमी को करें हनुमान जी की पूजा

यदि आपको अपने घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव महसूस होता है तो लक्ष्मी पंचमी के दिन हनुमान जी को लाल गुलाल अर्पित करें। साथ ही, “ॐ हुं हनुमते नमः” मंत्र का जाप करें, यह उपाय करने से वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मकता बनी रहती है।

........................................................................................................
तू मेरा राखा सबनी थाई - गुरुवाणी शब्द कीर्तन (Tu Mera Rakha Sabni Thai)

तू मेरा राखा, सबनी थाई
तां भौ के हा काढा जी,

चैत्र अमावस्या पर ये गलतियां न करें

हिंदू धर्म में चैत्र अमावस्या का विशेष महत्व है। यह दिन पितृ शांति और आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए बहुत शुभ माना जाता है।

सुन राधिका दुलारी में (Sun Radhika Dulari Main)

सुन राधिका दुलारी में,
हूँ द्वार का भिखारी,

हे गणपति गजानन, मेरे द्वार तुम पधारो (Hey Ganpati Gajanan Mere Dwar Tum Padharo)

हे गणपति गजानन,
मेरे द्वार तुम पधारो,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।