राम नवमी उपाय 2025

Ram Navami Upay: राम नवमी पर जरूर करें ये 5 उपाय, आपकी सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण 

हिन्दू धर्म में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाने वाला राम नवमी पर्व एक प्रमुख त्योहार है। इस त्योहार को हिन्दू धर्म के लोग प्रभु श्रीराम की जयंती के रूप में मनाते हैं। ऐसी पौराणिक मान्यता है कि आज ही के दिन अयोध्या के राजा दशरथ और माता कौशल्या के आंगन में भगवान राम का जन्म हुआ था। आइए, इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि इस दिन हमें कौन से ऐसे 5 उपाय करने चाहिए जिससे प्रभु श्रीराम हमारे घर आएंगे और हमारा आंगन सजाएंगे। 

रामायण का पाठ 

ऐसी मान्यता है कि राम नवमी के दिन श्रद्धालु को महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण का पाठ जरूर करना चाहिए। रामायण का पाठ करने से घर में किसी प्रकार की सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती है। घर हमेशा धनों से पूर्ण रहता है। साथ ही व्यक्ति के पाप मिट जाते हैं और वह पापरहित हो जाता है। 

हनुमान चालीसा का पाठ 

अगर आप लम्बे समय से किसी बीमारी के पीड़ित है और वह बीमारी आपका पीछा नहीं छोड़ रही है तो राम नवमी के दिन आपको भगवान श्रीराम के बेहत प्रिय भगवान हनुमान जी के चालीसा का पाठ करना चाहिए। ज्ञात हो कि अगर आप राम नवमी के दिन सूर्यास्त के समय किसी मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आप अपनी बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं। 

'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अगर आप लम्बे समय से संतान सुख से वंचित हैं और संतान प्राप्ति चाहते हैं तो आपको राम नवमी के दिन 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करना चाहिए। साथ ही ध्यान रहे कि इस दिन किसी मंदिर में जाएं और एक नारियल लें और उसे लाल रंग के वस्त्र में लपेटकर माता सीता को अर्पित कर दें। इसके बाद 108 बार इस मंत्र का जाप करें। 

'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नमः' मंत्र का जाप 

भगवान श्रीराम की जयंती के दिन अगर आप 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नमः' मंत्र का 108 बार मंत्रोच्चारण या जाप करते हैं तो इससे घर में अगर कोई वास्तु दोष होता है तो वह समाप्त हो जाता है। ज्ञात हो कि इस दिन आप गंगाजल लेकर इस मंत्र का जाप करें और उसके बाद पूरे घर में उस गंगाजल को छिड़क दें। 

घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं 

उपरोक्त चार उपायों के अलावा आप राम नवमी के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर 11 दीपक प्रज्वलित करें। इससे आपको धन-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। 

बहरहाल, राम नवमी के दिन प्रातःकाल उठकर स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना करें और इन सभी उपायों को करें। इसके बाद आपके जीवन में जो भी परेशानियाँ होंगी वो सभी समाप्त हो जाएंगी और आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी। 


........................................................................................................
थाईपुसम त्योहार कब है

थाईपुसम त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है। भक्तजन जीवन की बाधाओं को पार करने के लिए मार्गदर्शन पाने के लिए मुरुगन से प्रार्थना करते हैं।

गणेश चतुर्थी व्रत कथा

गणेश चतुर्थी को गणपति जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन संपूर्ण विधि-विधान के साथ घर में एक दिन, दो दिन, तीन दिन या फिर 9 दिनों के लिए गणेश जी की स्थापना की जाती है।

नए वाहन की पूजा विधि

भारतीय संस्कृति में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। इसी कारण, किसी भी नए कार्य की शुरुआत भगवान की आराधना के साथ की जाती है। ऐसी ही एक महत्वपूर्ण परंपरा वाहन पूजा है।

शीतला अष्टमी पर शीतला माता की पूजा विधि

शीतला अष्टमी जिसे बसोड़ा भी कहा जाता है, हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। यह पर्व विशेष रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।