महाशिवरात्रि पर बन रहा अद्भुत संयोग

Mahashivratri Budh Uday: महाशिवरात्रि पर बुध देव होंगे उदय, जानें किन राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ


इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 दिन बुधवार को मनाई जाएगी। ज्योतिष आचार्यों की मानें तो इस बार महाशिवरात्रि के दिन बुध देव का शनि की राशि कुंभ में उदय हो रहा है। बुध माह में दो बार राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में देखने को मिल जाता है। इस समय बुध अस्त अवस्था में है और 22 फरवरी 2025 को शाम 7 बजे पर कुंभ राशि में उदित होने जा रहे हैं। बुध के उदित होने से 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में इसका प्रभाव कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभाशुभ होने वाला है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में-


इन राशिवालों के लिए शुभ साबित होगी महाशिवरात्रि 2025


बुध उदय सिंह राशिफल फरवरी 2025


बुध देव सिंह के 7वें भाग में उदित होंगे। यह आपके लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। आपकी आर्थिक समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी। निवेश का मौका भी मिलेगा, जिससे जबरदस्त लाभ हो सकता है। व्यापार में बुलंदियां छू सकते हैं। दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। 


बुध उदय मेष राशिफल फरवरी 2025 


इस राशि के ग्यारहवें भाव में बुध उदित होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में चली आ रही परेशानियां और चुनौतियां दूर हो सकती है। इसके अलावा भाई-बहन, मामा आदि के साथ चली आ रही समस्याएं भी अब दूर हो सकती है। साथ ही लंबे समय से अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। बता दें कि आपके विचारों से दूसरे लोग प्रभावित हो सकते हैं। प्रमोशन के साथ वेतन में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं। यह अवधि छात्रों के लिए काफी अच्छा हो सकता है। लव लाइफ अच्छी रहने वाली है।


बुध उदय मिथुन राशिफल फरवरी 2025 


इस राशि के नौवें भाव में बुध उदित होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को पिता, गुरु और अपने मेंटर का पूरा साथ मिल सकता है, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। इसके साथ ही माता के सेहत में भी सुधार देखने को मिलने वाला है। परिवार में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। आप अपने दोस्तों या फिर परिवार के साथ अच्छा वक्त बीता सकते है। राजनीति से जुड़े जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। साथ ही नया काम या व्यापार इस अवधि में आरंभ करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।


बुध उदय कुंभ राशिफल फरवरी 2025


इस राशि के जातकों के लिए बुध का उदित होना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। बता दें कि इस राशि के लग्न भाव में बुध उदित होंगे। ऐसे में इस राशि के छात्रों के लिए ये अवधि काफी लाभकारी साबित हो सकती है। इसके प्रभाव से लंबे समय से पढ़ाई में आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही आप सफल हो सकते हैं। पेशेवर जीवन में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। बैंक, आयात-निर्यात, वैज्ञानिक, बिजनेस से जुड़े जातकों को खूब लाभ हो सकता है। इसके साथ ही आपको अपने जीवन में कई अच्छे अवसर मिल सकते हैं। पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में खूब लाभ मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। लव लाइफ भी अच्छी रहने वाली है।


बुध उदय मकर राशिफल फरवरी 2025


मकर राशि के जातकों को बुध के उदय होने से आकस्मिक धनलाभ की प्रबल संभावना है। ऐसे में इन जातकों की आमदनी बढ़ेगी, जिससे आर्थिक स्थिति में परिवर्तन आएगा। इसके साथ ही करियर स्थिति भी पहले से बेहतर होगी। नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है। साथ ही सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। 


........................................................................................................
मेरी अखियाँ तरस रही, भोले का दीदार पाने को(Meri Akhiyan Taras Rahi Bhole Ka Didar Pane Ko)

मेरी अखियाँ तरस रही,
भोले का दीदार पाने को,

सभकेर सुधि अहाँ लै छी हे अम्बे (Sabker Sudhi Aahan Lai Chhi He Ambe)

सभकेर सुधि अहाँ लै छी हे अम्बे
हमरा किए बिसरै छी हे

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ (Bhole Baba Ne Pakda Hath)

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
की रहता हर पल मेरे साथ,

भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय महीना है मार्गशीर्ष, जानिए कैसे करें इस माह में उनकी पूजा

मार्गशीर्ष माह कब शुरू हो रहा है? ये श्रीकृष्ण की पूजा के लिए क्यों है खास? इस आलेख में जानें कार्तिक माह के बाद आने वाले मार्गशीर्ष के महत्व और लाभ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।