छोटी होली पर करें ये उपाय

छोटी होली के दिन जरूर करें ये उपाय, आने वाले साल नहीं होगी कोई परेशानी


फागुन मास की पूर्णिमा के दिन छोटी होली मनाई जाती है। इस साल छोटी होली 13 मार्च को मनाई जाएगी और ये मौका अपने घर में खुशहाली लाने का सबसे अच्छा समय है। छोटी होली के दिन होलिका दहन किया जाता है जो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। इस साल ये दिन गुरुवार को है, जो भगवान विष्णु का दिन है जिन्होंने भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी। तो आइए समझते हैं छोटी होली के कुछ विशेष उपायो को जो आपको भी बुरी नजर से रक्षा करेंगे। 



छोटी होली पर सुख और समृद्धि के उपाय  


  • वर्ष भर सुख और समृद्धि के लिए अपने पूजा स्थल पर घी के दीये जलाएं.
  • छोटी होली के दिन प्रातःकाल भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें तथा उन्हें भोग लगाएं।
  • धूप और कपूर जला कर अपने घर में घुमाएं जिससे घर का वातवारण शुद्ध होगा और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहेगी। 
  • नरसिंह स्तोत्र का पाठ करें इससे आप भय से दूर रहेंगे, घर के सभी सदस्यों से से भी ये पाठ करने को कहें।  



छोटी होली पर नीम और लौंग के उपाय 


अगर आप अक्सर बीमार पड़ते हैं, या फिर आपके घर में कोई सदस्य है जिसका स्वास्थ्य खराब रहता है। तो आप उनके हाथों नीम के पत्ते तुड़वा लें और उसे 5 लौंग के साथ एक कागज में रख 7 बार घुमा कर नजर उतार दें। फिर आपके शहर में जहां भी होलिकादहन होता है वहां होली की आग में छोड़ दें। इससे आप के ऊपर से और आपके घर के सदस्यों को लगी बुरी नजर खत्म हो जाएगी और आपको स्वस्थ महसूस होगा। 



छोटी होली पर धन लाभ के उपाय 


छोटी होली के दिन ही होलिकादहन मनाया जाता है, इस दिन आप होलिकादहन के बाद थोड़ी सी राख को अपने घर ले आएं। उसे एक पैकेट या कागज की पुड़िया में रखकर अपने घर की तिजोरी में अगली होली तक के लिए रख दें। ये पूरे साल होने वाली धन हानि से आपको बचाएगा साथ ही आपको पूरे साल लाभ भी देगा। अगर आपका कोई बिजनेस और दुकान है तो आप वहां की तिजोरी में भी होलिकादहन की राख रख सकते हैं इससे धन लाभ होगा। 


........................................................................................................
आमलकी एकादशी पर आंवल के उपाय

हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी मनाई जाती है। आमलकी एकादशी का व्रत स्त्री और पुरुष दोनों रखते हैं। इस शुभ अवसर पर साधक व्रत रख भगवान विष्णु की भक्ति भाव से पूजा करते हैं।

कंस वध मनाने की परंपरा (Kans Vadh Manane Ki Parampara)

दीपोत्सव यानी दिवाली के ठीक 10वें दिन एक और पर्व मनाया जाता है, जो हमें सिखाता है कि कैसे हमेशा बुराई पर अच्छाई की विजय होती है।

सोमवती अमावस्या पर पितृ चालीसा का पाठ

साल 2024 की पौष माह की अमावस्या सोमवार, 30 दिसंबर को पड़ रही है। यह साल 2024 की आखिरी अमावस्या होने वाली है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर भगवान शिव की पूजा का विधान है।

भगवान हनुमान जी की पूजा विधि

हनुमान जी की पूजा में विशेष मंत्रों और नियमों का पालन करना अत्यंत शुभ माना जाता है। पूजन की शुरुआत गणपति वंदना से होती है, जिसके बाद हनुमान जी को स्नान, वस्त्र, आभूषण, सिंदूर, धूप-दीप और प्रसाद अर्पित किया जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।