होली पर करें इन मंत्रों का जाप

Holi Mantra: होली के दिन इन मंत्रों का जाप है लाभकारी, घर आएगी समृद्धि; होगा धन का लाभ 


होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है और यह तिथि बहुत ही शुभ होती है, इस दिन जाप और पूजा करने से हमें सिद्धि प्राप्त हो सकती है। इसलिए उन मंत्रों को जानना महत्वपूर्ण है।



होली पर करें इन मंत्रों का उच्चारण


अगर आप बहुत समय से परेशान हैं तो होली के दिन इन मंत्रों का जाप करें जिससे आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।


  • होली के एक दिन पहले की रात यानी छोटी होली की रात को गायत्री मंत्र का जाप करें, इससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।
  • होली का त्योहार भगवान कृष्ण और राधा के प्रेम का प्रतीक है, इसीलिए होली के दिन "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः" का जाप करने से घर में खुशी बनी रहती है।
  • "ॐ होली काय नमः" इस मंत्र का जाप करने से घर पर आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं।
  • "ॐ प्रह्लाद नमः" इस मंत्र का जाप करने से आपके जीवन की कठिनाइयाँ कम होती हैं।
  • "ॐ नृसिंहाय नमः" इस मंत्र के उच्चारण से भगवान नृसिंह प्रसन्न होते हैं और आप पर उनका आशीर्वाद बना रहता है।
  • "ॐ नमः भगवते वासुदेवाय नमः" इस मंत्र के जाप से आपको सिद्धि प्राप्त होती है, और जीवन से सारे विघ्न-बाधा खत्म हो जाते हैं।
  • महामृत्युंजय जाप करने से भय और रोग की समाप्ति होती है।



होली पर मनोकामना पूर्ति के लिए जाप


"या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः" इस मंत्र का जाप होली की सुबह में करें जिससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।



होली पर धन लाभ के लिए जाप


"ॐ श्रृंग ह्रिंग श्रृंग कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः" इस मंत्र का जाप करने से आपके घर और जीवन में समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है।



होली पर मंत्र जाप करने के खास कारण


होली के आठ दिन पहले से होलाष्टक की तिथि शुरू हो जाती है, जो पूर्णिमा के दिन समाप्त होती है। यह समय बहुत ही पावन होता है और इस समय मंत्र जाप करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस समय जाप करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है और नकारात्मकता खत्म होती है।


........................................................................................................
मत बरसो इन्दर राज (Mat Barso Inder Raj)

अजी मत बरसो इन्दर राज,
या जग सेठाणी भीजे,

नौ नौ रूप मैया के तो, बड़े प्यारे लागे (Nau Nau Roop Maiya Ke To Bade Pyare Lage)

नौ नौ रूप मैया के तो,
बड़े प्यारे लागे,

मासिक शिवरात्रि राशिफल

साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि के दिन का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान शिव और मांं पार्वती की पूजा होती है। इस दिन व्रत भी रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस दिन भगवान शिव की उपासना और व्रत करता है उस पर भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। साथ ही उन्हें मनचाहा फल प्रदान करते हैं।

जो विधि कर्म में लिखे विधाता (Jo Vidhi Karam Me Likha Vidhata)

जो विधि कर्म में लिखे विधाता,
मिटाने वाला कोई नहीं,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।