इस तरह मनाएं छोटी होली

छोटी होली के दिन जरूर रखें इन बातों का ध्यान, विधि के साथ जानें इस दिन किन चीजों से करें परहेज


छोटी होली को फागुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, इस साल ये दिन गुरुवार 13 मार्च को है। मान्यतों के अनुसार ये दिन बहुत खास होता है, इस दिन आप जो कुछ भी करते हैं उसका फल आपको पूरे वर्ष तक मिलता है। इसलिए इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए,  और सब कुछ विधिपूर्वक करना चाहिए। 



छोटी होली पर गलती से भी ना करें ये काम 


  • होली और छोटी होली खुशियों का त्योहार है, ज्योतिष मान्यतों के अनुसार इस दिन भूल कर भी किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपको पूरे वर्ष नकारात्मक ऊर्जा का सामना करना पड़ सकता है। 
  • छोटी होली का दिन पूजा भी होती है इसलिए इस दिन तामसिक भोजन ना करें। 
  • छोटी होली के दिन भूल से भी अपने बाल और नाखून ना काटें।
  • पौराणिक मान्यताओं के अनुसार छोटी होली के दिन किसी को उधार देना अनुचित माना जाता, इससे धन की हानि हो सकती है। इसलिए इस दिन गलती से भी उधार न दें। 
  • इस दिन अगर आपको सड़क पर कोई भी चीज़ रखी हुई दिखे जैसे पैसे, गहने या कुछ और तो उसे ना उठाएँ, ना ही अपने घर न लाएँ। इस दिन काले जादू की संभावना ज्यादा होती है। जिससे आप पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है। 
  • छोटी होली का दिन पूर्णिमा का दिन होता है इसलिए इस दिन शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।  



छोटी होली पर जरूर करें ये काम 


  • छोटी होली के अवसर पर भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करें। इस साल छोटी होली गुरुवार के दिन है इसलिए यह बहुत अच्छा संयोग भी है।
  • इस दिन सात्विक जीवन व्यतीत करें और विष्णु नाम का जप करें। 
  • छोटी होली के दिन दान करना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इससे धन की प्राप्ति होती है। 
  • छोटी होली पर आग जला कर होलिका पूजा अवश्य करें। इससे आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी। 
  • इस दिन दीपदान करें और काल भैरव के पास चौमुखी दिया जलाएं। दीपदान के लिए आप मिट्टी का दीया इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इस विशेष दिन पर अपने घर पर कुछ मीठे व्यंजन जैसे मालपुआ, हलवा आदि बनाएं और भगवान को इसका भोग लगाएं।
  • छोटी होली पर अग्नि की पूजा करें। 
  • इस दिन गेहूं का आटा गरीबों में दान करें, इससे आपको कभी भोजन की कमी नहीं होगी। 

........................................................................................................
मेरो कान्हा गुलाब को फूल (Mero Kanha Gulab Ko Phool)

मेरो कान्हा गुलाब को फूल,
किशोरी मेरी कुसुम कली ॥

भोले ने जिसे चाहा, मस्ताना बना डाला (Bhole Ne Jise Chaha Mastana Bana Dala)

भोले ने जिसे चाहा,
मस्ताना बना डाला ॥

मेरे उठे विरह में पीर(Mere Uthe Virah Me Pir)

मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी ॥

महाशिवरात्रि पर बेलपत्र चढ़ाने के नियम

महाशिवरात्रि, हिंदू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है, जो भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर, प्रत्येक हिंदू घर में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण होता है। शिव भक्त इस दिन विशेष रूप से व्रत रखते हैं और चारों पहर में भगवान शिव की आराधना करते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।