होली पर गुजिया क्यों बनाई जाती है

गुजिया और होली का गहरा संबंध, जानें क्या है इसके पीछे की पौराणिक कथा


हर घर में होली के मौके पर गुजिया बनाई और खाई जाती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि होली पर गुजिया बनाने की परंपरा क्यों है? इसके पीछे एक दिलचस्प पौराणिक कथा और ऐतिहासिक महत्व छिपा हुआ है। तो आइए जानते हैं कि होली पर गुजिया क्यों बनाई जाती है और इसके पीछे की कहानियां क्या हैं।



गुजिया का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व


गुजिया सिर्फ एक मिठाई ही नहीं, बल्कि हमारी परंपरा और संस्कृति का रूप है। प्राचीन काल से ही होली के समय गुजिया बनाने की रिवाज चली आ रही है। कहा जाता है कि ये मिठाई अकबर और जहांगीर के समय में भी बनाई जाती थी और उस समय इसे ‘गुझिया’ या ‘पेडकिया’ कहा जाता था। इसे आमतौर पर घी में तला जाता था और सूखे मेवों से भरा जाता था, जिससे यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होती थी।



गुजिया से जुड़ी दिलचस्प कथा


होली का संबंध भक्त प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप की कथा से जुड़ा हुआ है। जब प्रह्लाद की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लिया और हिरण्यकश्यप का अंत किया, तो यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बन गया। इसी खुशी में लोगों ने मीठे पकवान बनाए और एक-दूसरे को बांटे।

इसके साथ ही भगवान विष्णु को मावा और सूखे मेवे से बने पकवान अत्यधिक प्रिय थे, और उनके भक्तों ने एक खास मिठाई बनाई, जिसे बाद में गुजिया का नाम दिया गया। धीरे-धीरे यह परंपरा हर घर में फैल गई और होली पर गुजिया बनाने का रिवाज बन गया।



होली से गुजिया का खास कनेक्शन


होली खासतौर से बृजभूमि (मथुरा-वृंदावन) का त्योहार माना जाता है, और यहां भगवान कृष्ण के समय से ही होली के दौरान खास मिठाइयों का भोग लगाने की परंपरा रही है। दरअसल गुजिया दूध, खोया और मेवों से बनती है, इसलिए इसे बहुत ही शुद्ध और सात्विक मिठाई माना जाता है।

होली के दौरान लोग घर में पकवान बनाकर अपनों के साथ त्योहार मनाते हैं, और गुजिया इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। इसे बनाना आसान होता है और यह लंबे समय तक खराब नहीं होती, जिससे यह त्योहार की सबसे लोकप्रिय मिठाई बन गई।



गुजिया बनाने की परंपरा है आज भी 


आज के समय में भले ही कई तरह की मिठाइयां बाजार में आ चुकी हैं, लेकिन होली पर गुजिया का स्थान कोई और मिठाई नहीं ले सकती। यह न सिर्फ एक स्वादिष्ट मिठाई है, बल्कि यह हमारे संस्कृति और परंपरा का हिस्सा भी है। यही वजह है कि हर साल होली के अवसर पर गुजिया बनाना और इसे अपनों के साथ बांटना शुभ माना जाता है।


........................................................................................................
बजरंगबली मेरी नाव चली (Bajarangabali Meri Nav Chali)

बजरंगबली मेरी नाव चली,
करुना कर पार लगा देना ।

रसिया को नार बनावो री रसिया को(Rasiya Ko Naar Banavo Ri Rasiya Korasiya Ko)

बोरी मत जाने , वृषभानु की किशोरी छे
होरी में तोसो काहु भाँति नही हारेगी

29 या 30 नवंबर, मासिक शिवरात्रि कब है?

मासिक शिवरात्रि का पर्व हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।