छोटी होली पूजा विधि

छोटी होली पर इस विधि से करें भक्त प्रहलाद और विष्णु जी की पूजा, घर में रहेगा सुख और समृद्धि का वास


साल 2025 में छोटी होली 13 मार्च गुरूवार को है। ये दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और उनके परम भक्त प्रहलाद की पूजा के लिए समर्पित होता है। ऐसी मान्यता है कि इन दोनों की पूजा करने से जीवन में भक्ति और आनंद के साथ समृद्धि की प्राप्ति होती है। अगर आप छोटी होली पर पूजा करने की सही विधि नहीं जानते हैं तो ये लेख आपके लिए है। 



छोटी होली पर करें भगवान विष्णु की पूजा 


भगवान विष्णु की पूजा करने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाएं और नहाकर शुद्ध पीले वस्त्र धराण करें। भगवान विष्णु के साथ माँ लक्ष्मी और भक्त प्रहलाद की पूजा करनी चाहिए। उन्हें मीठे में मालपुआ, खीर का भोग लगाएं साथ में उन्हें पीले फूल भी चढ़ाएं। इसके बाद आप विष्णु स्त्रोत पढें और घी के दिए जलाकर आरती करें। इसके बाद धूप जलाकर पूरे घर में घुमाएं।



इस तरह करें होली की पूजा


छोटी होली के दिन लकड़ी और गौ काष्ठ से होली बनाई जाती है, जिसका रात्रि में दहन किया जाता है। होलिकादहन से पहले होली की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं पूजा विधि: 


  • छोटी होली के दिन सूर्यस्त होने के बाद आप के शहर में जहां भी होलिका दहन होता है, वहां जरूर जाएं।
  • लकड़ी या गौकाष्ठ ने बनी होली पर जल, कुमकुम, अक्षत, फूल, दीप, धूप, प्रसाद वा नारियल के साथ पूजा करें।
  • इसके बाद होलिकादहन की अग्नि में गुलाल, पुष्प, अक्षत, रोली, पाँच तरह के अनाज और गेहूं की बालियां अर्पित करें।
  • पीतल के लोटे में शुद्ध जल भर के उसे होलिकादहन के पास अर्पित करें।
  • जिस स्थान पर होलिकादहन हो रहा है, आप वहां सत्तू लेकर चारो तरफ से फेरा बना दे। 
  • होलिकादहन के समय अग्नि में गेहूं की बालियां, चावल और गन्ना भी अर्पण करें
  • होलिका की सात बार परिक्रमा करें।
  • होलिका की राख का माथे पर तिलक लगाएं।



जरूर करें भक्त प्रह्लाद का ध्यान 


छोटी होली का दिन भक्त प्रह्लाद और विष्णु जी से संबंधित है इसलिए भक्त प्रह्लाद को याद करना और उनके नाम का जाप करना शुभ फल देने वाला माना जाता है। 


........................................................................................................
गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa)

गुड़ी पड़वा हिंदू धर्म में एक विशेष स्थान रखता है। ऐसा माना जाता है कि गुड़ी को घर पर फहराने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और जीवन में सौभाग्य और समृद्धि आती है।

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा(Man Mera Mandir Shiv Meri Pooja)

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
सत्य है ईश्वर,

गोविंदा आने वाला है (Govinda Aane Wala Hai)

करलो तैयारी स्वागत की,
गोविंदा आने वाला है,

सूर्य चालीसा (Surya Chalisa)

कनक बदन कुंडल मकर, मुक्ता माला अंग। पद्मासन स्थित ध्याइए, शंख चक्र के संग।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।