नरसिंह द्वादशी के उपाय

Narasimha Dwadashi Upay: नरसिंह भगवान को चढ़ा दें ये खास चीज, शत्रु नहीं करेगा परेशान, होगी तरक्की



हिन्दू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी के दिन नरसिंह द्वादशी का पर्व मनाया जाता है जो कि इस साल 10 मार्च 2025, फाल्गुन, शुक्ल द्वादशी को पड़ रहा है। नरसिंह द्वादशी के दिन भगवान विष्णु के सिंह अवतार की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यता और धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इसी तिथि को भगवान विष्णु ने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए नरसिंह रूप में अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध किया था। तभी से इस दिन को भगवान नृसिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आप भी किसी की यातनाओं से परेशान हैं तो इस दिन कुछ अचूक उपाय करने से अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं-


भगवान को चढ़ाएं ये खास चीज



  • दूध: नरसिंह भगवान का स्मरण कर कच्चे दूध से श्रीहरि का अभिषेक करें। मान्यता है इससे दुश्मन पर विजय प्राप्त होती है।
  • नागकेसर: नरसिंह द्वादशी के दिन विष्णु जी को पूजा में नागकेसर चढ़ाएं। अगले दिन इसे तिजोरी या किसी धन स्थान पर रख दें। कहते हैं कि इससे आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।
  • पंचामृत: नरसिंह भगवान को पंचामृत का भोग बहुत ही प्रिय है। इसमें तुलसी दल जरूर डालें। मान्यता है इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। साथ ही घर में सुख-शांति का भी वास होता है।
  • गुलाल: होली से पहले नरसिंह द्वादशी के दिन भगवान विष्णु को गुलाल जरूर अर्पित करें। यह उपाय हर कार्य में सफलता प्रदान करता है। मान्यता है इससे कानूनी मामलों में जीत हासिल होती है।
  • मोरपंख: अगर आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है, तो इस दिन विष्णु मंदिर में जाकर मोरपंख चढ़ाएं। इससे आपको तुरंत लाभ होगा।
  • नरसिंह द्वादशी के दिन भगवान विष्णु पर चढ़ाए गए चंदन को रोगी व्यक्ति के ललाट पर लगा दें। इससे रोग शांत होने लगेगा।
  • नारियल: किसी झूठे विवाद या इल्जाम में फंस गए हैं तो इस दिन भगवान नरसिंह को नारियल अर्पित करें। जल्दी ही आप देखेंगे कि भगवान विष्णु ने आपको हर तरह की मुसीबत से उबार दिया है।


इस मंत्र का जाप करें



संध्या के समय नरसिंह कथा पढ़ने और मंत्रों का जाप करने से घर में चल रहे हर संकट का नाश होता है। दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाएं, भगवान नरसिंह के रूप का मन ही मन ध्यान करें। गौधुली बेला में भगवान नरसिंह के इन मंत्रों का जाप करें।

ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्। नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्यु मृत्युं नमाम्यहम्॥ नृम नृम नृम नर सिंहाय नमः।

........................................................................................................
मां की हर बात निराली है(Maa Ki Har Baat Nirali Hai)

माँ की हर बात निराली है
श्लोक – पास की सुनती है,

घर घर बधाई बाजे रे देखो (Ghar Ghar Badhai Baje Re Dekho)

घर घर बधाई बाजे रे देखो,
घर घर बधाई बाजे रे,

प्रदोष व्रत की कथा (Pradosh Vrat Ki Katha )

प्राचीनकाल में एक गरीब पुजारी हुआ करता था। उस पुजारी की मृत्यु के बाद उसकी विधवा पत्नी अपने भरण-पोषण के लिए पुत्र को साथ लेकर भीख मांगती हुई शाम तक घर वापस आती थी।

श्यामा श्याम सलौनी सूरत - भजन (Shyama Shyam Saloni Surat)

श्यामा श्याम सलौनी
सूरत को शृंगार बसंती है ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।