विजया एकादशी का व्रत फरवरी 2025

Vijaya Ekadashi Vrat 2025: विजया एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व


विजया एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व है। सालभर में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं और हर एक एकादशी का अपना अलग महत्व होता है। मान्यतानुसार विजया एकादशी का व्रत रखने पर जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। साथ ही, इसे विजय प्रदान करने वाली एकादशी कहा जाता है। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में विस्तार से विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा के महत्व के बारे में विस्तार से जानते हैं। 



विजया एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा? 


विजया एकादशी का व्रत 24 फरवरी 2025 को रखा जाएगा। एकादशी तिथि 23 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 55 मिनट से शुरू होगी और 24 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, विजया एकादशी 24 फरवरी को मनाई जाएगी।



विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का मुहूर्त 


विजया एकादशी की पूजा का शुभ मुहूर्त 24 फरवरी की सुबह 6 बजकर 51 मिनट से सुबह 8 बजकर 17 मिनट के बीच है। इस दौरान भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से की जा सकती है।



विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा से मिलते हैं ये लाभ


विजया एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से कई लाभ मिलते हैं। इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही इस व्रत को करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आती है। इस एकादशी का नाम विजया होने के कारण यह मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।


विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप


विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना अत्यंत फलदायी माना जाता है। इन मंत्रों का जाप विशेष रूप से करें। इससे व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी हो सकती है और भाग्योदय हो सकता है। 

  • ऊं नमो भगवते वासुदेवाय
  • ऊं विष्णवे नमः 
  • श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारे। हे नाथ नारायण वासुदेवाय।। 
  • ऊं नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि । तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।। 
  • शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशम्। विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभाङ्गम्॥ लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्। वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्
  • विष्णुर्विश्वं वटुर्भूतमयो गर्भो य एष पुरुषः। अज्योतिस्तमसि परे यस्मिन्निदं संप्रतिष्ठितम्॥
  • ऊं नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥


........................................................................................................
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan)

सतयुग से हुई रक्षाबंधन की शुरुआत, जानिए क्या है भाई को राखी बांधने की सही विधि

कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे (Kabhi Fursat Ho To Jagdambe)

कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना ।

मोक्षदा एकादशी पर विष्णु जी का पूजन

प्रत्येक एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। इसी प्रकार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली मोक्षदा एकादशी को मोक्ष प्रदान करने वाली तिथि माना जाता है।

दादी को नाम अनमोल, बोलो जय दादी की (Dadi Ko Naam Anmol Bolo Jay Dadi Ki )

दादी को नाम अनमोल,
बोलो जय दादी की,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।