श्री गिरिराज जी की आरती (Shri Giriraj Ji Ki Aarti)

॥ श्री गिरिराज आरती ॥

ॐ जय जय जय गिरिराज,स्वामी जय जय जय गिरिराज।

संकट में तुम राखौ, निज भक्तन की लाज॥

ॐ जय जय जय गिरिराज...॥

इन्द्रादिक सब सुर मिल, तुम्हरौं ध्यान धरैं।

रिषि मुनिजन यश गावें, ते भवसिन्धु तरैं॥

ॐ जय जय जय गिरिराज...

सुन्दर रूप तुम्हारौ, श्याम सिला सोहें।

वन उपवन लखि-लखि के, भक्तन मन मोहें॥

ॐ जय जय जय गिरिराज...

मध्य मानसी गङ्गा, कलि के मल हरनी।

तापै दीप जलावें, उतरें वैतरनी॥

ॐ जय जय जय गिरिराज...

नवल अप्सरा कुण्ड सुहावन, पावन सुखकारी।

बायें राधा-कुण्ड नहावें, महा पापहारी॥

ॐ जय जय जय गिरिराज...

तुम्ही मुक्ति के दाता, कलियुग के स्वामी।

दीनन के हो रक्षक, प्रभु अन्तरयामी॥

ॐ जय जय जय गिरिराज...

हम हैं शरण तुम्हारी, गिरिवर गिरधारी।

देवकीनंदन कृपा करो, हे भक्तन हितकारी॥

ॐ जय जय जय गिरिराज...

जो नर दे परिक्रमा, पूजन पाठ करें।

गावें नित्य आरती, पुनि नहिं जनम धरें॥

ॐ जय जय जय गिरिराज...

ॐ जय जय जय गिरिराज,स्वामी जय जय जय गिरिराज। संकट में तुम राखौ, निज भक्तन की लाज॥

बोलिये वृन्दावन बिहारीलाल की जय

........................................................................................................
रक्षाबंधन की पूजा विधि

सनातन हिंदू धर्म के अनुयायी हर साल सावन माह की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं। इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। हालांकि, इस दिन भद्रा काल का साया भी रहेगा, जिसे अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं होता।

मैं तो तेरी हो गई श्याम: भजन (Me Too Teri Hogai Shayam, Dunyan Kya Jane)

मैं तो तेरी हो गई श्याम,
दुनिया क्या जाने,

मासिक शिवरात्रि मंत्र

कई साधक मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव के निमित्त व्रत भी रखते हैं। यह तिथि भोलेनाथ की कृपा प्राप्ति के लिए काफी उत्तम मानी जाती है।

राम नवमी सुहानी मन भावनी, राम जी को संग लेके आई(Ram Navmi Suhani Manbhavni Ram Ji Ko Sang Leke Aayi)

राम नवमी सुहानी मन भावनी,
राम जी को संग लेके आई,