नवीनतम लेख

हमारे हैं श्री गुरुदेव, हमें किस बात की चिंता (Hamare Hain Shri Gurudev Humen Kis Bat Ki Chinta)

हमारे हैं श्री गुरुदेव,

हमें किस बात की चिंता,

हमारे साथ हैं गुरुदेव,

हमें किस बात की चिंता ।


चरण में रख दिया जब माथ,

हमें किस बात की चिंता ॥

मेरे स्वामी को रहती है,

मेरी हर बात की चिंता ।

मेरे बाबा को रहती है,

मेरी हर बात की चिंता ॥


किया करते हो तुम दिन रात,

क्यूँ बिन बात की चिंता ।

रहे हर स्वांस में भगवन,

तेरे इक नाम की चिंता ॥


हुई इस दास पर कृपा,

बनाया दास प्रभु अपना ।

उन्ही के हाथों में जब हाथ,

हमे किस बात की चिंता ॥


हमारे हैं श्री गुरुदेव,

हमें किस बात की चिंता,

हमारे साथ हैं गुरुदेव,

हमें किस बात की चिंता ।


गुरुदेव तुम्हारी जय होवे ।

मेरे बाबा तुम्हारी जय होवे ॥

सोहर: जुग जुग जियसु ललनवा (Sohar: Jug Jug Jiya Su Lalanwa Ke)

जुग जुग जियसु ललनवा,
भवनवा के भाग जागल हो,

कब मनाई जाएगी धनु संक्रांति

सनातन धर्म में भगवान सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि जिसकी राशि में भगवान सूर्य शुभ होते हैं, उसका सोया हुआ भाग्य भी जाग उठता है।

बसंत पंचमी पूजा विधि

बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन विधिपूर्वक मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस साल बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाई जाएगी।

यह भी जाने