नवीनतम लेख

भज मन, राधे, राधे, गोविंदा (Bhaj Man Radhe Govinda)

भज मन, राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

भज मन, राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

गोविंदा, गोविंदा, गोविंदा राधे

गोविंदा, गोविंदा, गोविंदा राधे

राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा


भज मन, राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

भज मन, राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

भज मन, राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

राधे, राधे, राधे, राधे, राधे गोविंद राधे ।

चंद्रदर्शन कब करें

हिंदू धर्म में चंद्र दर्शन को अत्यंत पवित्र और लाभकारी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्रमा मन के संचालन का कारक होता है। चंद्र दर्शन के दिन चंद्र देव की पूजा करने से मन को शांति, जीवन में समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ज्योतिष के अनुसार कमजोर चंद्रमा वाले जातकों को विशेष रूप से इस दिन व्रत और पूजा करनी चाहिए।

स्कंद षष्ठी व्रत की पौराणिक कथा

स्कंद षष्ठी व्रत भगवान कार्तिकेय जिन्हें मुरुगन, सुब्रमण्यम और स्कंद के नाम से भी जाना जाता है उनकी पूजा को समर्पित है। यह व्रत मुख्यतः दक्षिण भारत में मनाया जाता है। भगवान कार्तिकेय को युद्ध और शक्ति के देवता के रूप में पूजते हैं।

देखो राजा बने महाराज (Dekho Raja Bane Maharaj)

देखो राजा बने महाराज,
आज राम राजा बने,

शिव जी की महिमा अपरम्पार है (Shivji Ki Mahima Aprampaar Hai)

शिव जी की महिमा अपरम्पार है,
आया शिवरात्रि का त्यौहार है,

यह भी जाने