नवीनतम लेख

भज मन, राधे, राधे, गोविंदा (Bhaj Man Radhe Govinda)

भज मन, राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

भज मन, राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

गोविंदा, गोविंदा, गोविंदा राधे

गोविंदा, गोविंदा, गोविंदा राधे

राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा


भज मन, राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

भज मन, राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

भज मन, राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

राधे, राधे, राधे, राधे, राधे गोविंद राधे ।

महाशिवरात्रि व्रत कथा प्रारम्भ | क्या शिवरात्रि पर व्रत करने से मुक्ति संभव

भगवान शिव की महिमा सुनकर एक बार ऋषियों ने सूत जी से कहा- हे सूत जी आपकी अमृतमयी वाणी और आशुतोष भगवान शिव की महिमा सुनकर तो हम परम आनन्दित हुए।

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा (Aa Maan Aa Tujhe Dil Ne Pukaara)

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ।
दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ ॥

गणपति पधारो ताता थैया करते (Ganpati Padharo Ta Ta Thaiya Karte)

गणपति पधारो ताता थैया करते,
ताता थैया करते,

लक्ष्मी पंचमी पर करें लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ

लक्ष्मी पंचमी का त्योहार मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करने से जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

यह भी जाने