नवीनतम लेख

हम को मन की शक्ति देना (Hum Ko Mann Ki Shakti Dena)

हम को मन की शक्ति देना,

मन विजय करें ।

दूसरों की जय से पहले,

खुद को जय करें ।


भेदभाव अपने दिल से,

साफ कर सकें ।

दोस्तों से भूल हो तो,

माफ कर सकें ।

झूठ से बचे रहें,

सच का दम भरें ।

दूसरों की जय से पहले,

खुद को जय करें ।


हम को मन की शक्ति देना,

मन विजय करें ।

दूसरों की जय से पहले,

खुद को जय करें ।


मुश्किलें पड़े तो हम पे,

इतना कर्म कर ।

साथ दे तो धर्म का,

चलें तो धर्म पर ।

खुद पे हौसला रहे,

बदी से ना डरें ।

दूसरों की जय से पहले,

खुद को जय करें ।


हम को मन की शक्ति देना,

मन विजय करें ।

दूसरों की जय से पहले,

खुद को जय करें ।


हम को मन की शक्ति देना,

मन विजय करें ।

दूसरों की जय से पहले,

खुद को जय करें ।

लगन लागी तोसे मोरी मैय्या (Lagan Lagi Tose Mori Maiya)

लगन लागी तोसे मोरी मैय्या,
मिलन की लगन तोसे लागी मां।

हरछठ (Har Chhath)

हरछठ या हलछठ पर्व के दिन व्रत रखने से संतान-सुख की प्राप्ति होती है। अब आपके दिमाग में हरछठ व्रत को लेकर कई सवाल आ रहे होंगे। तो आइए आज भक्त वत्सल के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि हरछठ पर्व क्या है और इसमें व्रत रखने से हमें क्यों संतान प्राप्ति होती है?

सुखी दांपत्य जीवन के 5 उपाय

साल के आखिरी माह यानी दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है, और यह माह कई पवित्र व्रत-त्योहारों से भरा है। इनमें विवाह पंचमी का विशेष महत्व है, जो भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह की स्मृति में मनाई जाती है। हिंदू धर्म में राम-सीता की जोड़ी को आदर्श दांपत्य जीवन का प्रतीक माना गया है।

महाशिवरात्रि पर शिवजी को क्या चढ़ाएं

महाशिवरात्रि का व्रत भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।

यह भी जाने