नवीनतम लेख

मेरे बाबा मेरे महाकाल: शिव भजन (Mere Baba Mere Mahakal)

देवों के महादेव है कालों के ये काल,

दुनिया की बुरी नजरों से रखते मेरा ख्याल,

दुनिया की बुरी नजरों से,रखते मेरा ख्याल,

मेरे बाबा मेरे भोले,

मेरे महाकाल ॥


विनती यही है बाबा कृपा बनाए रखना,

मतलब की है यह दुनिया यहां कोई नहीं अपना,

माता पिता तुम ही हो मैं हूं तुम्हारा लाल,

मुझको गले लगा कर रखना मेरा ख्याल,

मेरे बाबा मेरे भोले,

मेरे महाकाल ॥


झूठी है सारी दुनिया सच्चा है तेरा द्वारा,

तेरे सिवा ए बाबा कोई नहीं हमारा,

आए जो कोई संकट तो देना उसे टाल,

पल पल गिराती दुनिया बस लेना तू संभाल,

मेरे बाबा मेरे भोले,

मेरे महाकाल ॥


तुमने दिया है जीवन तुमने दी जिंदगानी,

तुमसे जुड़ी हुई है मेरी ये सब कहानी,

दर्शन को तेरे बाबा तरसे ये तेरा लाल,

स्वामी हो सारे जग के शम्बू बड़े दयाल,

मेरे बाबा मेरे भोले,

मेरे महाकाल ॥

हे प्रभो आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिए (Hey Prabhu Anand Data Gyan Humko Deejiye)

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये,
शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए ।

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है (Bhole Baba Se Jinka Samband Hai)

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥

नर्मदा जयंती उपाय

गंगा नदी की तरह ही मां नर्मदा को भी बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है। भारत में छोटी-बड़ी 200 से अधिक नदियां हैं, जिसमें पांच बड़ी नदियों में नर्मदा भी एक है। इतना ही नहीं, मान्यता है कि नर्मदा के स्पर्श से ही पाप मिट जाते हैं। इसलिए, प्रतिवर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को नर्मदा जयंती मनाई जाती है।

इतनी किरपा कीजिये, सालासर हनुमान(Itni Kripa Kijiye Salasar Hanuman)

इतनी किरपा कीजिये
सालासर हनुमान,

यह भी जाने