नवीनतम लेख

मेरी ज़िन्दगी सवर जाए (Meri Zindagi Sanwar Jaye)

मेरी ज़िन्दगी सवर जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ,

तमन्ना फिर मचल जाये,

अगर तुम मिलने आ जाओ ॥


और जो कुछ है तोर,

तेरा तुझको सौंपता,

गुरुवर क्या लागे है मोर।

नब्जें जवाब दे चुकी,

सांस का कुछ पता नहीं,

आज का दिन तो कट गया,

कल की मुझे खबर नहीं।

तेरी कृपा से बेनियाज़,

कौन सी शय मिली नहीं,

झोली ही मेरी तंग है,

तेरे यहाँ कमी नहीं ॥


सर भी है पेशे नजर,

इसके आगे तो बता दे,

क्या है नजराना तेरा ॥


छलकते आँख के आंसू,

कही बेकार ना हो जाए,

कही बेकार ना हो जाए,

चरण छूकर बने मोती,

अगर तुम मिलने आ जाओ,

मेरी ज़िन्दगी संवर जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ ॥


करम से बन गया पत्थर,

नहीं है रूप मेरा कोई,

नहीं है रूप मेरा कोई,

सलीके से संवर जाऊँ,

अगर तुम मिलने आ जाओ,

मेरी ज़िन्दगी संवर जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ ॥


बिना तेरे ओ मनमोहन,

मैं मुरझा सा ही रहता हूँ,

मैं मुरझा सा ही रहता हूँ,

चमन मन के ये खिल जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ,

मेरी ज़िन्दगी संवर जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ ॥


नही मिलते हो तुम मुझसे,

तो मोह दुनिया से होता है,

तो मोह दुनिया से होता है,

कटे सारे ये भव बंधन,

अगर तुम मिलने आ जाओ,

मेरी ज़िन्दगी संवर जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ ॥


भटकता रहता हूँ दर दर,

तेरे दीदार के खातिर,

तेरे दीदार के खातिर,

भटकना छुट जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ,

मेरी ज़िन्दगी संवर जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ ॥


मेरी ज़िन्दगी सवर जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ,

तमन्ना फिर मचल जाये,

अगर तुम मिलने आ जाओ ॥


ॐ नमः शिवाय मंत्र का रहस्य

महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान शिव की पूजा और आराधना के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है।

करलो करलो चारो धाम, मिलेंगे कृष्ण, मिलेंगे राम (Karlo Karlo Charo Dham)

करलो करलो चारो धाम,
मिलेंगे कृष्ण, मिलेंगे राम

मेरी अंखियों के सामने ही रहना ओ शेरोंवाली जगदम्बे

मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे
(मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे)

जय राधा माधव, जय कुन्ज बिहारी (Jai Radha Madhav, Jai Kunj Bihari)

जय राधा माधव,
जय कुन्ज बिहारी

यह भी जाने