नवीनतम लेख

ओ आए तेरे भवन

ओ, आए तेरे भवन, दे दे अपनी शरण

ओ, आए तेरे भवन, दे दे अपनी शरण

रहे तुझ में मगन, थाम कर ये चरण

तन-मन में भक्ति ज्योत तेरी

हे, माता जलती रहे

तन-मन में भक्ति ज्योत तेरी

हे, माता जलती रहे

ओ, आए तेरे भवन, दे दे अपनी शरण

रहे तुझ में मगन, थाम कर ये चरण

तन-मन में भक्ति ज्योत तेरी

हे, माता जलती रहे

तन-मन में भक्ति ज्योत तेरी

हे, माता जलती रहे


उत्सव मनाए, नाचे, गाएं 

उत्सव मनाए, नाचे, गाएं

चलो मैय्या के दर जाएं

जय माता दी (जय माता दी)

ज़ोर से बोलो ("जय माता दी")

चारों दिशाएँ चार खंबे बनी हैं

मंडप पे आसमाँ की चादर तनी है

सूरज भी किरणों की माला ले आया

क़ुदरत ने धरती का आँगन सजाया

कर के तेरे दर्शन, झूमें धरती, गगन

सन-न-न-न गाए पवन, सभी तुझ में मगन

तन-मन में भक्ति ज्योत तेरी

हे, माता जलती रहे

ओ, तन-मन में भक्ति ज्योत तेरी

हे, माता जलती रहे


फूलों ने रंगो से रंगोली सजाई

फूलों ने रंगो से रंगोली सजाई

सारी धरती ये महकाई

जय माता दी (जय माता दी)

ज़ोर से बोलो ("जय माता दी")

चरणों में बहती है गंगा की धारा

आरती का दीप लगे हर एक सितारा

पुरवैया देखो चवर कैसे झुलाएँ

ऋतुएँ भी माता का झूला झुलाएँ

ओ, पाके भक्ति का धन, हुआ पावन ये मन

कर के तेरा सुमिरन, खुले अंतर नयन

तन-मन में भक्ति ज्योत तेरी

हे, माता जलती रहे

तन-मन में भक्ति ज्योत तेरी

हे, माता जलती रहे

ओ, आए तेरे भवन, दे दे अपनी शरण

रहे तुझ में मगन, थाम कर ये चरण

तन-मन में भक्ति ज्योत तेरी

हे, माता जलती रहे

ओ, तन-मन में भक्ति ज्योत तेरी

हे, माता जलती रहे

माघ कृष्ण की षट्तिला एकादशी (Magh Krishna ki Shattila Ekaadashee)

एक समय दालभ्यजी ने प्रजापति ब्रह्माजी के पुत्र पुलस्त्य जी से प्रश्न किया कि प्रभो! क्या कोई ऐसी भी शक्ति या उपाय है कि जिसके करने से ब्रह्महत्या करने इत्यादि के कुटिल कर्मों के पापों से मनुष्य सरलता पूर्वक छूट जाय भगवन् !

मेरे भोले बाबा जटाधारी शम्भू (Mere Bhole Baba Jatadhari Shambhu)

मेरे भोले बाबा जटाधारी शम्भू,
हे नीलकंठ त्रिपुरारी हे शम्भू ॥

चलो चलिए माँ के धाम, मैया ने बुलाया है (Chalo Chaliye Maa Ke Dham Bulawa Aaya Hai)

चलो चलिए माँ के धाम,
मैया ने बुलाया है,

काल भैरव जंयती 2024

इस वर्ष 22 नवंबर को काल भैरव जयंती मनाई जाएगी, जो हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।