नवीनतम लेख

मेरा बजरंगी हनुमान, बड़ा ही अलबेला है (Mera Bajrangi Hanuman Bada Albela Hai)

मेरा बजरंगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है,

बड़ा अलबेला है,

बड़ा ही अलबेला है,

चाहे कितना बड़ा हो काम,

वो करता अकेला है,

मेरा बजरँगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है ॥


भीर पड़ी जब राम पे भारी,

रावण ने हर ली सिया महतारी,

लाए खोज सिया की,

राम का मिटाया झमेला है,

मेरा बजरँगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है ॥


अशोक वाटिका में वो ललकारा,

रावण के सैनिकों को भी मारा,

किसी से भी एक भी वार,

गया ना झेला है,

मेरा बजरँगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है ॥


लक्ष्मण को जब मूर्छा आई,

विकल हो गए तब रघुराई,

लाए संजीवनी का पर्वत,

उठा के अकेला है,

मेरा बजरँगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है ॥


कहे ‘श्याम’ राम का है वह दीवाना,

सिया जी ने इसे पुत्र ही माना,

सियाराम बसें जिस मन में,

वो भी नवेला है,

मेरा बजरँगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है ॥


मेरा बजरंगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है,

बड़ा अलबेला है,

बड़ा ही अलबेला है,

चाहे कितना बड़ा हो काम,

वो करता अकेला है,

मेरा बजरँगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है ॥

मैया री एक भाई दे दे (Maiya Ri Ek Bhai Dede)

मैया री एक भाई दे दे दे दे,
ना तो मैं मर जांगी,

विनती सुनलो मेरे गणराज (Vinti Sun Lo Mere Ganraj)

विनती सुनलो मेरे गणराज आज भक्ति क़ा फल दीजिये,
पहले तुमको मनाता हूँ मै देवा कीर्तन सफल कीजिए ॥

तेरे स्वागत में मैया जी, मैंने पलके बिछाई है (Tere Swagat Mein Maiya Ji Maine Palke Bichayi Hai)

तेरे स्वागत में मैया जी,
मैंने पलके बिछाई है,

काल भैरव की कथा

हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव जयंती मनाई जाती है। इस दिन तंत्र-मंत्र के देवता काल भैरव की पूजा की जाती है, जो भगवान शिव के रौद्र रूप हैं।

यह भी जाने