नवीनतम लेख

सूरज की किरण छूने को चरण: भजन (Suraj Ki Kiran Chune Ko Charan)

सूरज की किरण छूने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना,

चँदा भी सितारों के मोती,

देता है नज़र से नज़राना,

सूरज की किरण छुने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना ॥


ये पतित पावनि गंगा जो,

शंकर की जटा में रहती है,

वो ही जटा शंकरी मैया के,

कोमल चरणों में बहती है,

फिर मौज में आकर मौजो का,

लहरों से लिपट कर लहराना,

सूरज की किरण छुने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना ॥


कंचन का बदन कंचन का मुकुट,

कंचन का है चूड़ा बाहो में,

बिजली की चमक है झांझर में,

उषा की लाली है पावों में,

दिन रात का चक्कर चक्र में,

फूलो का खिलना मुसकाना,

सूरज की किरण छुने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना ॥


ममता का सरोवर हृदय में,

और मन में प्यार की गागर है,

मुठ्ठी में है शक्ति और मुक्ति,

नैनो में दया का सागर है,

पलके है गुलाब की पंखुडिया,

वशतर भूषन है शाहाना,

सूरज की किरण छुने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना ॥


सोने और चांदी के जर्रे,

सुन्दर धरती पे दमकते है,

नीलम के नीले चमकीले,

पत्थर पर्वत पे चमकते है,

चले जोश में आकर मस्त पवन,

मौसम है सुहाना मस्ताना,

सूरज की किरण छुने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना ॥


सूरज की किरण छूने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना,

चँदा भी सितारों के मोती,

देता है नज़र से नज़राना,

सूरज की किरण छुने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना ॥

झूलेलाल जयंती क्यों और कैसे मनाए

झूलेलाल जयंती, जिसे चेटीचंड के नाम से भी जाना जाता है, सिंधी समुदाय के लिए एक पवित्र और महत्वपूर्ण दिन होता है। यह पर्व चैत्र शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है, जो हिंदू नववर्ष के प्रारंभिक दिनों में आता है।

लिङ्गाष्टकम् (Lingashtakam)

ब्रह्ममुरारिसुरार्चितलिङ्गं निर्मलभासितशोभितलिङ्गम् । जन्मजदुःखविनाशकलिङ्गं तत् प्रणमामि सदाशिवलिङ्गम् ॥१॥

नारायण कवच (Narayana Kavach)

ॐ हरिर्विदध्यान्मम सर्वरक्षां न्यस्ताङ्घ्रिपद्मः पतगेन्द्रपृष्ठे।

कृष्ण जिनका नाम है (Krishna Jinka Naam Hai Gokul Jinka Dham Hai)

कृष्ण जिनका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,