नवीनतम लेख

तर जाएगा ले नाम राम का - भजन (Tar Jayega Le Naam Ram Ka)

तर जाएगा ले नाम राम का,

कहीं बीत ना जाए,

ये जीवन काम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


राम नाम के दो शब्दों की,

महिमा है बड़ी भारी,

पत्थर पे जब चरण पड़े तो,

पल में बन गई नारी,

चख ले तू अमृत,

हरि के नाम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


राम नाम में जादू ऐसा,

तीर जाते है पत्थर,

राम नाम से कट जाते है,

लख चौरासी चक्कर,

सुमिरन तू करले,

हरि के नाम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


लूट मची है लुटले बन्दे,

राम नाम की मस्ती,

‘हर्ष’ कहे महँगी दुनिया में,

चीज यही है सस्ती,

चोला पहन ले,

हरि के नाम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


तर जाएगा ले नाम राम का,

कहीं बीत ना जाए,

ये जीवन काम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली (Hey Naam Re Sabse Bada Tera Naam O Sherawali)

पग पग ठोकर खाऊं, चल ना पाऊं, कैसे आऊं मैं घर तेरे।
शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ, शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ॥

आज राम मेरे घर आए (Aaj Ram Mere Ghar Aaye)

आज राम मेरे घर आए,
मेरे राम मेरे घर आए,

नवरात्रि सम्पूर्ण पूजन विधि

नवरात्रि माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पावन पर्व है। भारत के विभिन्न क्षेत्रों में इसे बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाता है। एक वर्ष में चार बार नवरात्र आते हैं—चैत्र, आषाढ़, माघ और शारदीय नवरात्र।

जय महाकाली शेरावाली, सारे जग की तू रखवाली (Jai Mahakali Sherawali Saare Jag Ki Tu Rakhwali)

जय महाकाली शेरावाली,
सारे जग की तू रखवाली,