नवीनतम लेख

तर जाएगा ले नाम राम का - भजन (Tar Jayega Le Naam Ram Ka)

तर जाएगा ले नाम राम का,

कहीं बीत ना जाए,

ये जीवन काम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


राम नाम के दो शब्दों की,

महिमा है बड़ी भारी,

पत्थर पे जब चरण पड़े तो,

पल में बन गई नारी,

चख ले तू अमृत,

हरि के नाम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


राम नाम में जादू ऐसा,

तीर जाते है पत्थर,

राम नाम से कट जाते है,

लख चौरासी चक्कर,

सुमिरन तू करले,

हरि के नाम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


लूट मची है लुटले बन्दे,

राम नाम की मस्ती,

‘हर्ष’ कहे महँगी दुनिया में,

चीज यही है सस्ती,

चोला पहन ले,

हरि के नाम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


तर जाएगा ले नाम राम का,

कहीं बीत ना जाए,

ये जीवन काम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥

औघड बम बम बम (Oghad Bam Bam Bam)

औघड़ बम बम बम,
औघड बम बम बम,

वैदिक मंत्र जाप के लाभ क्या है?

ईश्वर को पाने और उनसे जुड़ने का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम मंत्र होता है। हर मंत्र अपने अंदर दिव्य और आध्यात्मिक ऊर्जा समेटे हुए होता है, जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाता है।

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर करें ये उपाय

मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत सनातन धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन पूजा-पाठ, स्नान-दान और भगवान की आराधना करने से साधक को शुभ फल प्राप्त होते हैं।

मईया जी से होगा मिलन धीरे धीरें (Maiya Ji Se Hoga Milan Dheere Dheere)

लग जाएगी लगन धीरे धीरे,
मैया जी से होगा मिलन धीरे धीरे,