नवीनतम लेख

तर जाएगा ले नाम राम का - भजन (Tar Jayega Le Naam Ram Ka)

तर जाएगा ले नाम राम का,

कहीं बीत ना जाए,

ये जीवन काम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


राम नाम के दो शब्दों की,

महिमा है बड़ी भारी,

पत्थर पे जब चरण पड़े तो,

पल में बन गई नारी,

चख ले तू अमृत,

हरि के नाम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


राम नाम में जादू ऐसा,

तीर जाते है पत्थर,

राम नाम से कट जाते है,

लख चौरासी चक्कर,

सुमिरन तू करले,

हरि के नाम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


लूट मची है लुटले बन्दे,

राम नाम की मस्ती,

‘हर्ष’ कहे महँगी दुनिया में,

चीज यही है सस्ती,

चोला पहन ले,

हरि के नाम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


तर जाएगा ले नाम राम का,

कहीं बीत ना जाए,

ये जीवन काम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥

रविवार व्रत कथा और महत्व

रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है। सूर्यदेव को बेहद कल्याणकारी ग्रह माना गया है। ऐसे में रविवार के दिन किया जाने वाला व्रत अत्यंत फलदायी माना जाता है।

गुरु शिव को बना लीजिए (Guru Shiv Ko Bana Lijiye)

गुरु शिव को बना लीजिए,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

ओढ़ो जी ओढ़ो दादी, म्हारी भी चुनरिया (Odhoji Odho Dadi Mhari Bhi Chunariya)

ओढ़ो जी ओढ़ो दादी,
म्हारी भी चुनरिया,