नवीनतम लेख

तुम भी बोलो गणपति, और हम भी बोले गणपति - भजन (Tum Bhi Bolo Ganpati Aur Hum Bhi Bole Ganpati)

तुम भी बोलो गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥


दोहा – मेरे गणराज गर नजरे करम,

इक बार हो जाए,

गमे दौरा की जो कोशिश है,

वो बेकार हो जाए,

मेरे सरताज,

कदमों में जगह दो मुझे,

जमी का एक जर्रा हूँ,

नजर सरकार हो जाए ॥


मानिये पहले गजानन,

गजवदन हे गणपति,

जिसने भी दिल से पुकारा,

दुखहरण हे गणपति,

जिसने भी दिल से पुकारा,

दुखहरण हे गणपति,

तुम भी बोलो गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥


ये रिद्धि सिद्धि के दाता,

सुमन गौरा के प्यारे है,

सुमन गौरा के प्यारे है,

ये गरीबो के है आका,

नयन गौरा के प्यारे है,

नयन गौरा के प्यारे है,

परमपिता भोले शंकर,

चरण गौरा के प्यारे है,

चरण गौरा के प्यारे है,

ब्रम्हा विष्णु महेश ने नमन,

गौरा के प्यारे है,

नमन गौरा के प्यारे है,

मूसा वाहन में जो रहते मगन,

गौरा के प्यारे है,

सभी देवो में जो पहले रतन,

गौरा के प्यारे है,

हर एक घर में जो करदे अमन,

गौरा के प्यारे है,

बड़े पावन है ये गौरा ललन,

गौरा के प्यारे है ॥


काम संवर जाएंगे,

मंगलाचरण हे गणपति,

सारी दुनिया में जो पहले,

शुभ लग्न हे गणपति,

तुम भी बोलों गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥


मेरे भगवान गणपति,

मेरे भगवान है गजधर,

मेरे गुणवान गणपति,

मेरे गुणवान है गजधर,

मेरे गुरु ज्ञान गणपति,

मेरे गुरु ज्ञान है गजधर,

मेरे धनवान गणपति,

मेरे धनवान है गजधर,

मेरे बलवान गणपति,

मेरे बलवान है गजधर,

मेरे महान गणपति,

मेरे महान है गजधर।

सारे ही जग के लिए,

तारण तरण है गणपति,

जिंदगी के मोड़ पे,

जो है मिलन है गणपति,

तुम भी बोलों गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥


मानिये पहले गजानन,

गजवदन हे गणपति,

जिसने भी दिल से पुकारा,

दुखहरण हे गणपति,

जिसने भी दिल से पुकारा,

दुखहरण हे गणपति,

तुम भी बोलो गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥

राधा के मन में, बस गए श्याम बिहारी(Radha Ke Man Mai Bas Gaye Kunj Bihari)

श्याम रंग में रंग गई राधा,
भूली सुध-बुध सारी रे,

कोई देवता नही है, भोले नाथ की तरह (Koi Devta Nahi Hai Bhole Nath Ki Tarah)

कोई देवता नही है,
भोले नाथ की तरह,

मसान होली की पौराणिक कथा

मसान होली दो दिवसीय त्योहार माना जाता है। मसान होली चिता की राख और गुलाल से खेली जाती है। काशी के मणिकर्णिका घाट पर साधु-संत इकट्ठा होकर शिव भजन गाते हैं और नाच-गाकर जीवन-मरण का जश्न मनाते हैं और साथ ही श्मशान की राख को एक-दूसरे पर मलते हैं और हवा में उड़ाते हैं। इस दौरान पूरी काशी शिवमय हो जाती है और हर तरफ हर-हर महादेव का नाद सुनाई देता है।

बाँधा था द्रौपदी ने तुम्हे (Bandha Tha Draupadi Ne Tumhe Char Taar Main)

बाँधा था द्रौपदी ने तुम्हे,
चार तार में ।