नवीनतम लेख

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम (Bol Bam Bam Pyare Bol Bam Bam)

बम बम बम बम बम बम बम बम,

जिंदगी में कुछ भी रहेगा नही गम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥


बड़े ही दयालु भोले कष्ट हर लेते है,

धन और माल से खजाना भर देते है,

चाहे बोलो हर हर चाहे बम बम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥


मेरे महांकाल की तो दुनिया दीवानी है,

भगतो को वर देते बड़े वरदानी है,

बाबा महाकाल सारे हर लेंगे गम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥



दास गणेश तेरे चरणों का दीवाना है,

भोले तेरे नाम का सहारा मुझे पाना है,

हर पल हर छण जपूँ बम बम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥

कार्तिगाई दीपम क्यों मनाते हैं

कार्तिगाई दीपम पर्व प्रमुख रूप से तमिलनाडु, श्रीलंका समेत विश्व के कई तमिल बहुल देशों में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और उनके पुत्र कार्तिकेय की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

लेके गौरा जी को साथ भोले-भाले भोले नाथ(Leke Gaura Ji Ko Sath Bhole Bhale Bhole Nath)

लेके गौरा जी को साथ,
भोले-भाले भोले नाथ,

शीतला अष्टमी पर शीतला माता की पूजा विधि

शीतला अष्टमी जिसे बसोड़ा भी कहा जाता है, हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। यह पर्व विशेष रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है।

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है (Tere Darbar Mein Maiya Khushi Milti Hai)

तेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,
मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे ॥

यह भी जाने