नवीनतम लेख

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम (Bol Bam Bam Pyare Bol Bam Bam)

बम बम बम बम बम बम बम बम,

जिंदगी में कुछ भी रहेगा नही गम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥


बड़े ही दयालु भोले कष्ट हर लेते है,

धन और माल से खजाना भर देते है,

चाहे बोलो हर हर चाहे बम बम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥


मेरे महांकाल की तो दुनिया दीवानी है,

भगतो को वर देते बड़े वरदानी है,

बाबा महाकाल सारे हर लेंगे गम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥



दास गणेश तेरे चरणों का दीवाना है,

भोले तेरे नाम का सहारा मुझे पाना है,

हर पल हर छण जपूँ बम बम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥

उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े (Ude Ude Bajrangbali, Jab Ude Ude)

उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े,
उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े,

काल भैरव जंयती के उपाय

शास्त्रों में भगवान काल भैरव को भगवान शिव का रौद्र रूप माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान कालभैरव की पूजा-अर्चना करने से बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलती है।

बड़ा नटखट है रे, कृष्ण कन्हैया (Bada Natkhat Hai Re Krishn Kanhaiya)

बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया
का करे यशोदा मैय्या हाँ॥ बड़ा नटखट है रे..

प्रभु राम का सुमिरन कर (Prabhu Ram Ka Sumiran Kar)

प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुःख मिट जाएगा,

यह भी जाने