नवीनतम लेख

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम (Bol Bam Bam Pyare Bol Bam Bam)

बम बम बम बम बम बम बम बम,

जिंदगी में कुछ भी रहेगा नही गम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥


बड़े ही दयालु भोले कष्ट हर लेते है,

धन और माल से खजाना भर देते है,

चाहे बोलो हर हर चाहे बम बम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥


मेरे महांकाल की तो दुनिया दीवानी है,

भगतो को वर देते बड़े वरदानी है,

बाबा महाकाल सारे हर लेंगे गम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥



दास गणेश तेरे चरणों का दीवाना है,

भोले तेरे नाम का सहारा मुझे पाना है,

हर पल हर छण जपूँ बम बम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥

बना दे बिगड़ी बात, मेरे खाटू वाले श्याम (Bana De Bidagi Baat Mere Khatu Wale Shyam)

बना दे बिगड़ी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम,

मेरा मन पंछी ये बोले, उड़ वृन्दावन जाऊँ (Mera Man Panchi Ye Bole Ud Vrindavan Jaau)

मेरा मन पंछी ये बोले,
उड़ वृन्दावन जाऊँ,

भोले ओ भोले आया दर पे (Bhole O Bhole Aaya Dar Pe)

भोले ओ भोले आया दर पे,
मेरे सिर पे,

श्री लक्ष्मी चालीसा

मातु लक्ष्मी करि कृपा, करो हृदय में वास ।
मनोकामना सिद्ध करि, परुवहु मेरी आस ॥

यह भी जाने