नवीनतम लेख

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम (Bol Bam Bam Pyare Bol Bam Bam)

बम बम बम बम बम बम बम बम,

जिंदगी में कुछ भी रहेगा नही गम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥


बड़े ही दयालु भोले कष्ट हर लेते है,

धन और माल से खजाना भर देते है,

चाहे बोलो हर हर चाहे बम बम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥


मेरे महांकाल की तो दुनिया दीवानी है,

भगतो को वर देते बड़े वरदानी है,

बाबा महाकाल सारे हर लेंगे गम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥



दास गणेश तेरे चरणों का दीवाना है,

भोले तेरे नाम का सहारा मुझे पाना है,

हर पल हर छण जपूँ बम बम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥

ऐसो चटक मटक सो ठाकुर (Aiso Chatak Matak So Thakur)

ऐसो चटक मटक सो ठाकुर
तीनों लोकन हूँ में नाय

शरद पूर्णिमा 2024 तिथि: चांद से बरसता अमृत, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

शरद पूर्णिमा के बारे में कहा जाता है कि इस दिन रात को चंद्रमा की रोशनी से अमृत बरसता है। अश्विन मास की पूर्णिमा का ये दिन शरद ऋतु की शुरुआत माना जाता है।

भोले तेरे चरणों की (Bhole Tere Charno Ki)

भोले तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे (shri ram janki bethe hai mere seene me)

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में II

यह भी जाने