नवीनतम लेख

तेरी जय हो गणेश(Teri Jai Ho Ganesh)

प्रथमे गौरा जी को वंदना,

द्वितीये आदि गणेश,

त्रितिये सुमीरु शारदा,

मेरे कारज करो हमेश ॥


तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश ॥


किस जननी ने तुझे जनम दियो है,

किस जननी ने तुझे जनम दियो है,

किसने दियो उपदेश,


तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश ॥


माता गौरा ने तुझे जनम दियो है,

माता गौरा ने तुझे जनम दियो है,

शिव ने दियो उपदेश,


तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश ॥


कारज पूरण कदहि होवे,

कारज पूरण कदहि होवे,

गणपति पूजो जी हमेश,

तेरी जय-हो गणेश तेरी जय हो गणेश ॥


तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश ॥

तेरे नाम का करम है ये सारा (Tere Naam Ka Karam Hai Ye Sara)

तेरे नाम का करम है ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये,

मासिक जन्माष्टमी पर राशि अनुसार पूजा

हिंदू धर्म में हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप, काल भैरव की पूजा की जाती है और इसे कालाष्टमी के रूप में मनाया जाता है।

सरस्वती अमृतवाणी (Saraswati Amritwani)

सुरमय वीणा धारिणी,
सरस्वती कला निधान,

कैसे करें एकादशी माता का श्रृंगार?

मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की उत्पन्ना एकादशी एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान विष्णु और माता एकादशी की पूजा के लिए विशेष माना जाता है।

यह भी जाने