नवीनतम लेख

तेरी जय हो गणेश(Teri Jai Ho Ganesh)

प्रथमे गौरा जी को वंदना,

द्वितीये आदि गणेश,

त्रितिये सुमीरु शारदा,

मेरे कारज करो हमेश ॥


तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश ॥


किस जननी ने तुझे जनम दियो है,

किस जननी ने तुझे जनम दियो है,

किसने दियो उपदेश,


तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश ॥


माता गौरा ने तुझे जनम दियो है,

माता गौरा ने तुझे जनम दियो है,

शिव ने दियो उपदेश,


तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश ॥


कारज पूरण कदहि होवे,

कारज पूरण कदहि होवे,

गणपति पूजो जी हमेश,

तेरी जय-हो गणेश तेरी जय हो गणेश ॥


तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश,

तेरी जय हो गणेश ॥

कहा प्रभु से बिगड़ता क्या (Kaha Prabhu Se Bigadta Kya)

कहा प्रभु से बिगड़ता क्या,
मेरी बिगड़ी बनाने में

काजल टीको लगवा ले लुन राइ करवा ले - भजन (Kajal Tiko Lagwale Lun Rai Karva Le)

काजल टीको लगवा ले,
लुन राइ करवा ले,

प्रदोष व्रत पर क्या करें या न करें

प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत है, जिसे विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा के लिए किया जाता है। यह व्रत प्रत्येक महीने में दो बार, त्रयोदशी तिथि को (स्नान, दिन और रात के समय के अनुसार) किया जाता है, एक बार शुक्ल पक्ष में और दूसरी बार कृष्ण पक्ष में।

तू मेरा राखा सबनी थाई - गुरुवाणी शब्द कीर्तन (Tu Mera Rakha Sabni Thai)

तू मेरा राखा, सबनी थाई
तां भौ के हा काढा जी,

यह भी जाने