नवीनतम लेख

तू ले मईया का नाम, तेरे पुरण होंगे काम: भजन (Tu Le Maiya Ka Naam Tere Puran Honge Kaam)

जब संकट कोई आए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥


चलते चलते राह में भटके,

काम कोई जब तेरा अटके,

हर दुःख का यही उपाय,

हर दुःख का यही उपाय,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥


कठिनाई जब कोई आए,

संगी साथी काम ना आए,

जब राह कोई ना पाए,

जब राह कोई ना पाए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥


जय माता की जपता जो माला,

झूम रहा वो हर मतवाला,

‘अंकुश’ भी अब तो गाये,

‘अंकुश’ भी अब तो गाये,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥


जब संकट कोई आए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥

अनंत पूजा और विश्वकर्मा पूजा का विशेष संगम

17 सितंबर को एक खास दिन है, जब अनंत चतुर्दशी व्रत, अनंत पूजा और बाबा विश्वकर्मा पूजा एक साथ मनाए जाएंगे। यह दिन भगवान विष्णु और भगवान विश्वकर्मा की विशेष आराधना का अवसर है। इन दोनों पूजा विधियों के धार्मिक महत्व और अनुष्ठानों पर आइए विस्तार से नजर डालते हैं

जगदम्बा के दीवानो को, दरश चाहिए (Jagdamba Ke Deewano Ko Daras Chahiye)

जगदम्बा के दीवानो को,
दरश चाहिए, दरश चाहिए,

ओ गंगा तुम, गंगा बहती हो क्यूँ (O Ganga Tum,Ganga Behti Ho Kiyon)

करे हाहाकार निःशब्द सदा
ओ गंगा तुम, गंगा बहती हो क्यूँ?

ज्योति कलश छलके (Jyoti Kalash Chhalake)

ज्योति कलश छलके
ज्योति कलश छलके