नवीनतम लेख

तू ले मईया का नाम, तेरे पुरण होंगे काम: भजन (Tu Le Maiya Ka Naam Tere Puran Honge Kaam)

जब संकट कोई आए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥


चलते चलते राह में भटके,

काम कोई जब तेरा अटके,

हर दुःख का यही उपाय,

हर दुःख का यही उपाय,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥


कठिनाई जब कोई आए,

संगी साथी काम ना आए,

जब राह कोई ना पाए,

जब राह कोई ना पाए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥


जय माता की जपता जो माला,

झूम रहा वो हर मतवाला,

‘अंकुश’ भी अब तो गाये,

‘अंकुश’ भी अब तो गाये,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥


जब संकट कोई आए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥

सजा है प्यारा दरबार बाबा का (Saja Hai Pyara Darbar Baba Ka)

सजा है प्यारा दरबार बाबा का,
भक्तों ने मिलकर के किया है,

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी(Maa Murade Puri Karde Main Halwa Batungi)

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।
ज्योत जगा के, सर को झुका के,

वनदेवी की पूजा किस विधि से करें?

हिंदू धर्म में वनदेवी को जंगलों, वनस्पतियों, और वन्य जीवों की अधिष्ठात्री माना जाता है। वे प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का प्रतीक हैं। इतना ही नहीं, कई आदिवासी समुदायों में वनदेवी को आराध्य देवी के रूप में पूजा जाता है।

गोवर्धन पूजा विधि (Govardhan Puja Vidhi)

सबसे पहले घर के आंगन में गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाएं।