नवीनतम लेख

वनवास जा रहे है, रघुवंश के दुलारे: भजन (Vanvas Ja Rahe Hai Raghuvansh Ke Dulare)

वनवास जा रहे है,

रघुवंश के दुलारे,

हारे है प्राण जिसने,

लेकिन वचन ना हारे,

वनवास जा रहे हैं,

रघुवंश के दुलारे ॥


जननी ऐ जन्मभूमि,

हिम्मत से काम लेना,

चौदह बरस है गम के,

इस दिल को थाम लेना,

बिछड़े तो फिर मिलेंगे,

हम अंश है तुम्हारे,

वनवास जा रहे हैं,

रघुवंश के दुलारे ॥


प्यारे चमन के फूलों,

तुम होंसला ना छोड़ो,

इन आंसुओ को रोको,

ममता के तार तोड़ो,

लौटेंगे दिन ख़ुशी के,

एक साथ जो गुजारे,

वनवास जा रहे हैं,

रघुवंश के दुलारे ॥


इसमें है दोष किसका,

उसकी यही रजा है,

होकर वही रहेगा,

किस्मत में जो लिखा है,

कब ‘पथिक’ यह करि है,

होनी किसी के टारे,

वनवास जा रहे हैं,

रघुवंश के दुलारे ॥


वनवास जा रहे है,

रघुवंश के दुलारे,

हारे है प्राण जिसने,

लेकिन वचन ना हारे,

वनवास जा रहे हैं,

रघुवंश के दुलारे ॥

कभी धूप कभी छाँव (Kabhi Dhoop Kabhi Chhaon)

सुख दुःख दोनों रहते जिस में
जीवन है वो गाओं

प्यारे हनुमान एक काम कर दे (Pyare Hanuman Ek Kaam Kar De)

राम के दुलारे एक काम कर दे,
प्यारे हनुमान एक काम कर दे,

शिव का नाम लो (Shiv Ka Naam Lo)

शिव का नाम लो ।
हर संकट में ॐ नमो शिवाय,

करवा चौथ व्रत कथा (Karva Chauth Vrat Katha)

एक साहूकार था जिसके सात बेटे और एक बेटी थी। सातों भाई व बहन एक साथ बैठकर भोजन करते थे। एक दिन कार्तिक की चौथ का व्रत आया तो भाई बोला कि बहन आओ भोजन करें।