ये श्री बालाजी महाराज है, रखते भक्तो की ये लाज है (Ye Shree Balaji Maharaj Hai Rakhte Bhakto Ki Ye Laaj Hai)

ये श्री बालाजी महाराज है,

रखते भक्तो की ये लाज है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


सबके दाता हैं ये,

नाम हनुमत मिला,

थामकर इनकी उंगली,

है जो भी चला,

चरणों में बैठ के,

इनके देखो कभी,

दूर हो जाएगी,

आपकी हर बला,

इतने उपकार हैं क्या कहें,

ये बताना न आसान है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


आसरा है तेरा,

सारा जग ये कहे,

तेरे चरणों से ही,

प्रेम गंगा बहे,

आए जो भी यहाँ,

दुख को ये टाल दे,

राम कहता है जो,

ये उसे प्यार दे,

बाला के रूप में है प्रभु,

देता सबको ही वरदान है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


आपके दर पे हम,

यूँ ही आते रहें,

आपके प्रेम को,

यूँ ही पाते रहें,

करुणा मिलती रहे,

आपके चरणों से,

ध्यान मेरा रहे,

आपके चरणों में,

आप यूँ ही मेहरबा रहें,

सबके दिल मे ये अरमान है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


ये श्री बालाजी महाराज है,

रखते भक्तो की ये लाज है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥

........................................................................................................
छठ पूजा ध्यान मंत्र (Chhath Puja Dhyan Mantra)

षष्ठांशां प्रकृते: शुद्धां सुप्रतिष्ठाण्च सुव्रताम्।
सुपुत्रदां च शुभदां दयारूपां जगत्प्रसूम्।।

क्यों मनाई जाती है मत्स्य द्वादशी?

मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाई जाने वाली मत्स्य द्वादशी भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार की जयंती के रूप में मनाई जाती है।

इष्टि पौराणिक कथा और महत्व

इष्टि, वैदिक काल का एक विशेष प्रकार का यज्ञ है। जो इच्छाओं की पूर्ति और जीवन में शांति लाने के उद्देश्य से किया जाता है। संस्कृत में 'इष्टि' का अर्थ 'यज्ञ' होता है। इसे हवन की तरह ही आयोजित किया जाता है।

मेहंदीपुर सालासर, धाम दोनों अमर: भजन (Mehandipur Salasar Dham Dono Amar)

मेहंदीपुर सालासर,
धाम दोनों अमर,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।