इस मंदिर में होती है गुप्त नवरात्रि पर तंत्र-साधना

माघ गुप्त नवरात्रि में यहां क्यों जुटेंगे तंत्र साधक? जानिए बिहार के थावे मंदिर से गुप्त नवरात्रि का कनेक्शन 


सनातन हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व को नारी शक्ति और देवी दुर्गा का प्रतीक माना जाता है। यह त्योहार देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा को समर्पित है। इस दौरान तंत्र साधक बिहार के शक्तिपीठ थावे में भी साधना के लिए जुटेंगे, थावे में भक्त की पुकार पर कामाख्या से चलकर मां सिंहासनी आयी थीं। थावे में तंत्र साधक मां कामाख्या के स्वरूप की साधना करते हैं। तो आइए, इस आर्टिकल में बिहार के थावे मंदिर में माघ गुप्त नवरात्रि के समय होने वाली तंत्र साधना के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।  


जानिए थावे मंदिर का महत्व 


थावे मंदिर, बिहार के गोपालगंज ज़िले में है। यह मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है और इसे 'थावे वाली माता' के नाम से भी जाना जाता है। थावे मंदिर की कहानी भक्त रहषु स्वामी और चेरो वंश के राजा मनन सिंह से जुड़ी हुई है। माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान बिहार के थावे में स्थित मां सिंहासनी के दरबार में दर्शन का अलग ही महत्व है। मान्यता है कि नवरात्रि में थावे मंदिर में माता दुर्गा की विधि अनुसार पूजा करने से परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। 

साथ ही लंबे समय से चल रही समस्याएं देवी की कृपा से समाप्त होती हैं।  


यहां रातभर चलती है तांत्रिकों की साधना 


अष्टमी की रात में यहां पूरी रात तंत्र साधना होती है। इस दिन यहां विशेष तांत्रिक पूजा भी की जाती है। इसमें भारत के विभिन्न राज्यों के साधक भाग लेने के लिए पहुंचते हैं। बता दें कि यह 200 वर्ष से अधिक पुराना मंदिर है ।


क्या है थावे मंदिर का इतिहास? 


थावे मंदिर की स्थापना की कहानी दिलचस्प है। थावे मंदिर के बारे में एक मान्यता है कि यहां मां दुर्गा ने अपने भक्त रहषु स्वामी की पुकार पर कामरूप कामाख्या से दर्शन दिए थे। एक अन्य मान्यता के मुताबिक, हथुआ के राजा युवराज शाही बहादुर ने थावे मंदिर की स्थापना की थी। थावे मंदिर में नवरात्रि के दौरान मेला लगता है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मान्यता है कि यहां जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी सारी मन्नत पूरी होती है। 


इस मंदिर में है एक रहस्यमी पेड़ 


चैत्र के महीने में यहां हर साल एक बड़ा मेला लगता है। थावे मंदिर में दर्शन को भक्त दूर- दूर से आते हैं। वैसे तो इस शक्ति स्थल पर सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। लेकिन नवरात्र के समय यहां हजारों महिला तथा पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा इलाका भक्ति मय बन जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर पहुंचने मात्र से ही देवी की कृपा शुरु हो जाती है और संकटो से छुटकारा मिलती है। पूजा अर्चना के लिए यहां लोग कई इलाकों से पहुंचते हैं। बता दें कि यहां थावे मंदिर में एक अजीबोगरीब पेड़ भी है। जिसका वानस्पतिक परिवार अभी तक पहचाना नहीं जा सका। 


कैसे पहुंच सकते हैं थावे मंदिर?


थावे मंदिर, गोपालगंज-सीवान राष्ट्रीय राजमार्ग पर है।  यहां गोपालगंज रेलवे स्टेशन से भी पहुंचा जा सकता है। रेलवे स्टेशन से इस मंदिर की दूरी महज 6।5 किलोमीटर है। 


........................................................................................................
मोहे मिठो मिठो, सरजू जी को पानी लागे(Mohe Mitho Mitho Saryu Ji Ko Pani Lage)

सीता राम जी प्यारी राजधानी लागे,
राजधानी लागे,

शिव पञ्चाक्षर स्तोत्रम् (Shiv Panchakshar Stotram)

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनायभस्माङ्गरागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बरायतस्मै न काराय नमः शिवाय॥1॥

मईया जी से होगा मिलन धीरे धीरें (Maiya Ji Se Hoga Milan Dheere Dheere)

लग जाएगी लगन धीरे धीरे,
मैया जी से होगा मिलन धीरे धीरे,

किस्मत को मेरी आज, बना क्यों नहीं देते (Kismat Ko Meri Aaja Bana Kyo Nahi Dete)

किस्मत को मेरी आज,
बना क्यों नहीं देते,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।