बोल कन्हैया बोल (Bol Kanhaiya Bol)

॥ दोहा ॥

वा रे लाला नन्द का,

तूने जनम चराई ढोर,

प्रीत कदे जाणी नहीं,

तूने खायो माखन चोर ॥


बोल कन्हैया बोल

बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो,

ना रे ना मे तो ,

गोकुल में जन्मियो,

बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो,

बोल कन्हैया बोल ॥


थारा पिता वासुदेव जी,

ना रे ना म्हारा ,

पिता नंदबाबा।

बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो ॥


बोल कन्हैया बोल ,

थारी माता है देवकी,

ना रे ना म्हारी ,

माता है यशोदा ॥


बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो,

बोल कन्हैया बोल ,

थाने दही प्यारो लागे ॥


ना रे ना म्हाने ,

माखन प्यारो लागे,

बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो ॥


बोल कन्हैया बोल ,

थाने राधा प्यारी लागे,

ना रे ना म्हाने ,

गोपिया प्यारी लागे ॥

बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो ॥


बोल कन्हैया बोल ,

थाने भक्त प्यारा लागे,

हां रे हां म्हाने ,

भक्त प्यारा लागे ॥


बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो,

ना रे ना मे तो ,

गोकुल में जन्मियो,

बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो ॥


........................................................................................................
रामनवमी पर रामलला की पूजा विधि

देशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इसलिए, राम भक्त पूरे साल इस दिन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है।

भोले ओ भोले आया दर पे (Bhole O Bhole Aaya Dar Pe)

भोले ओ भोले आया दर पे,
मेरे सिर पे,

जय गणेश जय गजवदन, कृपा सिंधु भगवान (Jai Ganesh Jai Gajvadan Kripa Sindhu Bhagwan)

जय गणेश जय गजवदन,
कृपा सिंधु भगवान ।

बोलो हर हर हर, फिल्म शिवाय (Bolo Har Har Har From Shivaay Movie)

आग बहे तेरी रग में
तुझसा कहाँ कोई जग में

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने