कितने साल तक रखना चाहिए एकादशी और प्रदोष व्रत

कितने साल तक रखना चाहिए एकादशी और प्रदोष व्रत? जानें व्रत उद्यापन का सही समय


हिन्दू धर्म में एकादशी और प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। ये व्रत धार्मिक श्रद्धा, मानसिक शांति और आध्यात्मिक लाभ के लिए किए जाते हैं। साल में 24 एकादशी और 24 प्रदोष व्रत आते हैं जो प्रत्येक माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष में मनाए जाते हैं। कई लोग इन व्रतों को नियमित रूप से करते हैं। लेकिन, सवाल यह उठता है कि इन व्रतों को कितने समय तक करना चाहिए और उनका समापन कब करना चाहिए। शास्त्रों में व्रत के आरंभ, पालन और समापन के नियम बताए गए हैं। तो आइए जानते हैं इन व्रतों से जुड़ी विस्तृत जानकारी।


कब से शुरू करें एकादशी व्रत?


एकादशी व्रत का आरंभ मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की उत्पन्ना एकादशी से करना सबसे उत्तम माना गया है। शास्त्रों के अनुसार इस तिथि पर माता एकादशी का जन्म हुआ था। इसलिए, यह तिथि व्रत आरंभ करने के लिए शुभ मानी जाती है। यह व्रत मानसिक और आध्यात्मिक शुद्धि के साथ-साथ भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए किया जाता है।


कितने साल तक रखें एकादशी व्रत?


एकादशी व्रत का पालन कम से कम 5 वर्षों और अधिकतम 11 वर्षों तक करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार व्रत का आरंभ 12 वर्ष की आयु के बाद करना चाहिए। इससे पहले व्रत का पालन बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकता है। बता दें कि जो व्यक्ति 11 वर्षों तक एकादशी व्रत करता है उसे भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है।


कब करें एकादशी व्रत का समापन?


समापन के लिए समय और अवधि दोनों का ध्यान रखना आवश्यक है।


  • समय: व्रत का समापन अगले दिन द्वादशी तिथि पर करना चाहिए। इस दिन व्रत खोलने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है।
  • अवधि: जो लोग 11 वर्षों तक व्रत करते हैं उन्हें 12वें वर्ष में व्रत का उद्यापन करना चाहिए। उद्यापन के साथ व्रत का चक्र पूर्ण होता है।


कब से शुरू करें प्रदोष व्रत?


प्रदोष व्रत का शुभारंभ किसी भी महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि से किया जा सकता है। हालांकि, शास्त्रों में श्रावण माह और कार्तिक माह को प्रदोष व्रत आरंभ करने के लिए सबसे उत्तम माना गया है। इन महीनों में भगवान शिव की उपासना विशेष फलदायी मनाई जाती है।


कितने सालों तक रखें प्रदोष व्रत?


प्रदोष व्रत को आप अपनी श्रद्धा और इच्छा के अनुसार जितने चाहें उतने साल तक रख सकते हैं। हालांकि, शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत को 11 त्रयोदशी तिथियों या 26 त्रयोदशी तिथियों तक रखना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा से सभी कष्ट दूर होते हैं।


कब करें प्रदोष व्रत का समापन?


  • तिथि के अनुसार: प्रदोष व्रत का समापन त्रयोदशी तिथि पर ही किया जाता है।
  • अवधि के अनुसार: अगर आप व्रत को अवधि के हिसाब से कर रहे हैं तो 11 या 26 त्रयोदशी तिथियों के पूरा होने पर व्रत का उद्यापन करना चाहिए। उद्यापन के बाद ही व्रत पूर्ण होता है।


आत्मिक और मानसिक शुद्धि देता है ये व्रत 


एकादशी और प्रदोष व्रत धार्मिक महत्व के साथ-साथ आत्मिक और मानसिक शुद्धि प्रदान करते हैं। इन व्रतों को विधिपूर्वक आरंभ करना नियमित रूप से पालन करना और सही समय पर उद्यापन करना आवश्यक है। शास्त्रों के नियमों का पालन करते हुए व्रत करने से व्यक्ति को आध्यात्मिक लाभ और ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है।


........................................................................................................
क्यों खास होता है फाल्गुन मास

सनातन धर्म में फाल्गुन मास का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार, साल का अंतिम महीना फाल्गुन मास होता है। इसके बाद हिंदू नववर्ष शुरू हो जाता है।

बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए (Beta Jo Bulaye Maa Ko Aana Chahiye)

मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए।
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए॥

जन मानस में गुंज रहा है, जय श्री राम (Jan Manas Mein Goonj Raha Hai Jai Shri Ram)

जन मानस में गूंज रहा है,
जय श्री राम जय श्री राम,

100 साल बाद सूर्यग्रहण और शनि का अशुभ संयोग

29 मार्च 2025 का दिन खगोलीय दृष्टि से बेहद खास और दुर्लभ रहने वाला है। लगभग 100 वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जब सूर्यग्रहण और शनि गोचर एक ही दिन हो रहे हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने