क्या है शनि प्रदोष व्रत

Pradosh Vrat 2024 : जानिए आखिर क्यों रखा जाता है शनि प्रदोष व्रत और इसकी मान्यता  


सनातन धर्म में भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना के लिए प्रदोष व्रत का काफ़ी खास माना गया है। प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। दृक पंचांग के अनुसार इस साल 2024 का आखिरी प्रदोष व्रत शनिवार, 28 दिसंबर 2024 को पड़ेगा। शनिवार के दिन पड़ने के कारण इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाएगा। तो आइए इस आलेख में विस्तार से शनि प्रदोष व्रत की मान्यता, पूजा विधि और लाभ के बारे विस्तार से जानते हैं। 


जानिए क्यों रखा जाता है प्रदोष व्रत?


मान्यताओं के अनुसार खोया हुआ मान-सम्मान, राज्य और पद की प्राप्ति के लिए शनि प्रदोष व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ के साथ शनिदेव की पूजा करने का विशेष महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि शनि प्रदोष रखने से जातक की हर तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नौकरी में प्रमोशन मिलता है और संतान की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं साल 2024 के आखिरी प्रदोष व्रत की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजाविधि….


कब है 2024 का आखिरी शनि प्रदोष व्रत?


दृक पंचांग के अनुसार,पौष माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 28 दिसंबर 2024 को सुबह 02 बजकर 26 मिनट पर होगा और अगले दिन 29 दिसंबर 2024 को सुबह 03 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, 28 दिसंबर 2024 को प्रदोष व्रत रखा जाएगा।


शनिदेव की प्राप्त होती है कृपा  


शास्त्रों में शनि प्रदोष व्रत के कई लाभ बताए गए हैं। इस दिन भक्त भोलेनाथ के आलावा शनिदेव से भी सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। मान्यता है कि न्याय के देव माने जाने वाले शनिदेव की कृपा प्राप्त होने से जीवन में सुख की प्राप्ति होती है। 


जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त  


प्रदोष व्रत में सायंकाल में प्रदोष काल पूजा का विशेष महत्व है। 28 दिसंबर 2024 को शनि प्रदोष व्रत के दिन शाम 05 बजकर 21 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 06 मिनट तक प्रदोष काल पूजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है।


क्या है प्रदोष व्रत की पूजाविधि?


  • प्रदोष व्रत के दिन प्रातः जल्दी उठें। 
  • स्नान इत्यादि से निवृत्त होने के उपरांत स्वच्छ कपड़े धारण करें।
  • अब घर के मंदिर की साफ-सफाई कर लें। 
  • इसके बाद एक छोटी चौकी पर लाल अथवा पीला कपड़ा बिछाकर शिव परिवार की प्रतिमा को स्थापित कर लें। 
  • अब शिवलिंग का जलाभिषेक करें। 
  • मंदिर में शिव परिवार की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाएं। 
  • शिव चालीसा का पाठ करें। 
  • भगवान शिव और माता पार्वती को फल,फूल, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित करें। 
  • अंत में उनकी आरती उतारें और पूजा समाप्त करें। 
  • प्रदोष व्रत के दिन सायंकाल पूजा का विशे, महत्व है। इसलिए शाम को अगर संभव हो, तो दोबारा स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें।
  • शिवालय जाकर भोलेनाथ की पूजा करें या घर पर ही शिवलिंग पर दोबारा जल चढ़ाएं। भगवान भोलेनाथ को बिल्वपत्र, आक के फूल, धतूरा और फूल अर्पित करें। 
  • इसके बाद शिव-गौरी की आरती उतारें। 
  • पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। 
  • अंत में पूजा के समय हुई गलती के लिए क्षमा-प्रार्थना करें। और भगवान भोलेनाथ से सुखी जीवन की कामना करते हुए प्रदोष व्रत पूजा को समाप्त करें।

........................................................................................................
शंकर तेरी जटा से बहती है गंग धारा (Shankar Teri Jata Se Behti Hai Gang Dhara)

शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा,

ओ विष पीने वाले छुपा तू किधर है: शिव भजन (Oh Vish Pine Wale Chupa Tu Kidhar Hai)

मेरी जिंदगी में ग़मों का ज़हर है,
विष पीने वाले छुपा तू किधर है,

गणपति तेरे चरणों की, पग धूल जो मिल जाए (Ganapati Tere Charno Ki Pag Dhool Jo Mil Jaye)

गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।