स्कंद षष्ठी उपाय

स्कंद षष्ठी के दिन कर लीजिए ये आसान उपाय, हर समस्या का मिलेगा समाधान!


हर माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी का व्रत किया जाता है। इस दिन विशेष उपाय करने से जीवन की विभिन्न समस्याओं से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं कुछ प्रभावी उपाय...

स्कंद षष्ठी उपाय:


  • करियर में सफलता के लिए: भगवान कार्तिकेय को खीर का भोग लगाएं और उसे छोटे बच्चों में बाँट दें।
  • प्रेम विवाह में बाधा दूर करने के लिए: शाम को भगवान कार्तिकेय के सामने 6 घी के दीपक जलाएँ और सुबह तक जलते रहने दें।
  • इच्छा पूर्ति के लिए: चांदी की अंगूठी को गंगाजल और दूध से शुद्ध कर भगवान कार्तिकेय का ध्यान करके धारण करें।
  • वैवाहिक जीवन सुखी बनाने के लिए: दूध में केसर मिलाकर भगवान कार्तिकेय को अर्पित करें।
  • व्यवसाय में वृद्धि के लिए: मोर पंख अपने घर के मंदिर में स्थापित करें।

........................................................................................................
इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले( Itna to Karna Swami Jab Pran Tan Se Nikle)

इतना तो करना स्वामी,
जब प्राण तन से निकले

है पावन शिव का धाम हरिद्वार (Hai Pawan Shiv Ka Dham Haridwar)

कल कल कल जहाँ निर्मल बहती,
माँ गंगा की धार,

सखी री दो कुंवर सुंदर, मनोहर आज आये है (Sakhi Ri Do Kunwar Sundar Manohar Aaj Aaye Hain)

सखी री दो कुंवर सुंदर,
मनोहर आज आये है,

रहे संग तेरा नाम प्रभु हर पल मेरे जीवन में(Rahe Sang Tera Naam Prabhu Har Pal Mere Jeevan Mein)

रहे संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।