स्कंद षष्ठी पर क्या भोग लगाएं

February Skanda Sashti 2025: स्कंद षष्ठी के दिन भगवान कार्तिकेय को लगाएं इन चीजों का भोग, दरिद्रता से मिल सकता है छुटकारा


स्कंद षष्ठी का पर्व भगवान शिव के बड़े पुत्र, भगवान कार्तिकेय को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है। भगवान स्कंद, शिव और पार्वती के पुत्र माने जाते हैं और उन्हें "देवताओं के सेनापति" के रूप में पूजा जाता है क्योंकि उन्होंने दैत्यों से देवताओं की रक्षा की थी। इस दिन विशेष रूप से भगवान कार्तिकेय को भोग अर्पित करने का महत्व बताया गया है। आइए जानते हैं कि स्कंद षष्ठी पर भगवान को किन चीजों का भोग लगाना शुभ होता है…


1. स्कंद षष्ठी के दिन भगवान कार्तिकेय को चढ़ाएं शहद


स्कंद षष्ठी के दिन भगवान कार्तिकेय को शहद चढ़ाने से धन-संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। यह मान्यता है कि शहद चढ़ाने से प्रेम जीवन भी मधुर बना रहता है। शहद को तांबे के पात्र में चढ़ाने से सौभाग्य की वृद्धि होती है।


2. भगवान कार्तिकेय को लगाएं श्रीखंड का भोग


भगवान कार्तिकेय को श्रीखंड अत्यंत प्रिय है। इसे शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि श्रीखंड का भोग लगाने से भगवान प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।


3. केसर लड्डू का भोग लगाएं


केसर शुभता और समृद्धि का प्रतीक है। इसे भगवान को अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है। भगवान कार्तिकेय की पूजा करने से शक्ति, विजय और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। इसलिए स्कंद षष्ठी के दिन केसर लड्डू का भोग अर्पित करना शुभ फलदायी माना जाता है।


4. पंचमेवा का भोग लगाएं


पंचमेवा में मखाना, काजू, किशमिश, बादाम और खजूर शामिल होते हैं। मान्यता है कि पंचमेवा का भोग लगाने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और जीवन में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है।


........................................................................................................
चैत्र अमावस्या मुहूर्त और तिथि

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र अमावस्य को बहुत महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है। यह हिंदू नववर्ष की शुरुआत के एक दिन पहले मनाई जाती है।

मेरे बालाजी महाराज, जयकारा गूंजे गली गली (Mere Balaji Maharaj Jaikara Gunje Gali Gali)

मेरे बालाजी महाराज,
जयकारा गूंजे गली गली,

भजामि शंकराये नमामि शंकराये (Bhajami Shankaraye Namami Shankaraye)

भजामि शंकराये नमामि शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

जन मानस में गुंज रहा है, जय श्री राम (Jan Manas Mein Goonj Raha Hai Jai Shri Ram)

जन मानस में गूंज रहा है,
जय श्री राम जय श्री राम,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।