सोमवती अमावस्या व्रत से बदलेगी किस्मत

Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या से इन राशियों के चमकेगी किस्मत, नए साल पर मिल सकता है बड़ा उपहार


सनातन हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि काफ़ी महत्वपूर्ण माना जाता है। अमावस्या तिथि कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन होती है और इस दिन आकाश में चांद दिखाई नहीं देता है। प्रत्येक साल कुल 12 अमावस्या पड़ती हैं। लेकिन, इन सभी अमावस्याओं में सोमवती अमावस्या का सबसे अधिक महत्व होता है। सोमवार के दिन अमावस्या की तिथि पड़ने के कारण इसे सोमवती अमावस्या कहते हैं। इस दिन से कई राशियों की किस्मत बदलने वाली है। तो आइए इस आलेख में उन राशियों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानते हैं।   


किन राशियों की चमकेगी किस्मत? 


1) वृषभ राशि:- वृषभ राशि के जातकों के लिए इस साल की आखिरी सोमवती अमावस्या काफ़ी शुभ साबित हो सकती है। दरअसल, इस दौरान वृषभ राशि के जातकों को कई तरह के लाभ हो सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन्हें बिजनेस और करियर में किए गए कार्यों में सफलता हासिल होगी। 


2) कन्या राशि:- कन्या राशि के जातकों के लिए सोमवती अमावस्या के बाद का समय शानदार होने वाला है। नए साल में शादी-विवाह के योग भी बन रहें हैं। इसके अलावा लंबे समय से अधूरे और अटके हुए कार्य के पूर्ण होने की भी उम्मीद है। इसके अलावा लव रिलेशन जो टूट चुके हैं, उनमें भी फिर से नजदीकियां  आ सकती हैं।  


3) तुला राशि:- तुला राशि के जातकों को नए साल में शानदार तोहफा मिल सकता है। नए साल में इस राशि के जातकों को बिजनेस में खूब उन्नति मिल सकती हैं। साथ ही इनके कई कार्य भी सिद्ध होंगे। ज्योतिष के अनुसार इस राशि के जातक जिस काम को भी करें मन लगाकर करें। इससे आर्थिक तंगी दूर होगी, साथ ही पैसा आने के साधन भी बढ़ सकते हैं।


4) कुंभ राशि:- कुंभ राशि के जातकों  के लिए सोमवती अमावस्या शुभ समाचार लेकर आ सकती है। नए साल में कुंभ राशि वालों के लिए धन के आगमन के नए रास्ते बन सकते हैं। नए वर्ष में इस राशि के जातक एक नहीं बल्कि कई चीजों में कार्य करने के लिए अपने आप को सक्षम बना सकते हैं। इसके साथ ही नए वर्ष में कुंभ राशि के जातकों का धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी।


सोमवती अमावस्या के दिन अवश्य करें ये उपाय


साल 2024 की आखिरी अमावस्या सोमवती अमावस्या होगी। बता दें कि इस दिन भोलेनाथ की आराधना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर, 2024 सोमवार के दिन पड़ रही है। सोमवती अमावस्या पर कई राशियों को लाभ होने की संभावना है। इतना ही नहीं, बल्कि साल के अंत के साथ-साथ इन राशि के जातकों के लिए नए साल की शुरुआत भी शानदार हो सकती है।


........................................................................................................
आये नवरात्रे मैया, उपकार कीजिय (Aaye Navratre Maiya, Upkar Kijiye)

अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिये,

श्री गणपति महाराज, मंगल बरसाओ (Shree Ganpati Maharaj Mangal Barsao)

श्री गणपति महाराज,
मंगल बरसाओ,

राम लक्ष्मण के संग जानकी, जय बोलो हनुमान की (Ram Lakshman Ke Sang Janki)

राम लक्ष्मण के संग जानकी,
जय बोलो हनुमान की,

इतनी शक्ति हमें देना दाता(Itni Shakti Hamein Dena Data Prayer)

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।