उगादी त्योहार क्यों मनाया जाता है

Ugadi Story: देशभर में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है उगादि त्योहार, जानिए इसे मनाए जाने की पूरी कहानी 


उगादि दक्षिण भारत में एक महत्वपूर्ण नववर्ष उत्सव होता है। "उगादि" शब्द संस्कृत के "युग" अर्थात् "युग की शुरुआत" और "आदि" अर्थात् "आरंभ" से मिलकर बना है, जिसका अर्थ होता है नए युग का आरंभ। यह पर्व विशेष रूप से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इसे "गुड़ी पड़वा" भी कहते हैं।
उगादि का इतिहास और मान्यताएं

पौराणिक कथा के अनुसार, उगादि त्योहार के दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था, और समय, तिथि, दिन, योग और ग्रहों की गणना प्रक्रिया की शुरुआत की थी। इसलिए इस दिन को "काल गणना" का प्रारंभिक दिन भी कहा जाता है। उगादि त्योहार हिंदू नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।

उगादि पर्व की रस्में और परंपराएं


  • इस दिन लोग सुबह जल्दी उठकर नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी, तिल और चंदन डालकर स्नान करते हैं। इससे अंतरात्मा शुद्ध होती है और शांति मिलती है।
  • इस दिन लोग अपने घर की सफाई करते हैं और पूरे घर को सजाते हैं। साथ ही अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली भी बनाते हैं।
  • इस दिन लोग खास तौर पर पंचांग सुनते हैं।
  • उगादि के अवसर पर "उगादि पचड़ी" का विशेष महत्व होता है। यह भोजन 6 अलग-अलग स्वादों के साथ तैयार किया जाता है - तीखा, खट्टा, मीठा, कड़वा, कसैला और नमकीन। ये सभी स्वाद आपको जीवन की विभिन्न परिस्थितियों से परिचित कराते हैं।
  • इस दिन सभी लोग भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा की पूजा करते हैं, और नए वस्त्र पहन कर एक दूसरे के घर जाकर उन्हें बधाइयां देते हैं।

इन स्थानों पर मनाया जाता है उगादि त्योहार


  • आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसे "उगादि" पर्व के रूप में मनाया जाता है।
  • कर्नाटक में इसे "युगादि" त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत रूप से पूजा की जाती है।
  • महाराष्ट्र में इसे "गुड़ी पड़वा" के रूप में मनाया जाता है और इस दिन गुड़ की खीर और पूरण पोली बनाने की परंपरा है।
  • गोवा और कोंकण क्षेत्र में इसे "संवत्सर पाडवो" के रूप में मनाया जाता है।

........................................................................................................
कभी तो मेरे घर आना, मोरी शारदा भवानी (Kabhi To Mere Ghar Aana Mori Sharda Bhawani)

कभी तो मेरे घर आना,
मोरी शारदा भवानी,

मार्च के व्रत और त्योहार

फाल्गुन मास का प्रारंभ होते ही हिंदू धर्म में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं। फाल्गुन मास में मनाए जाने वाला रंगों का त्यौहार जिसे हम होली कहते हैं।

ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम (Aisi Suwah Na Aye, Aye Na Aisi Sham)

शिव है शक्ति, शिव है भक्ति, शिव है मुक्ति धाम।
शिव है ब्रह्मा, शिव है विष्णु, शिव है मेरा राम॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।