परीक्षा सफलता पूजा विधि

Pariksha Safalta Puja Vidhi: परीक्षा में सफलता पाने के लिए करें ये पूजा, जानें पूजन विधि और प्रक्रिया 



एक व्यक्ति के जीवन को गढ़ने में शिक्षा का बहुत बड़ी भूमिका होती है। शिक्षा उसे एक नये और बेहतर इंसान में बदल देती है। लेकिन इसकी पूर्ति तब मानी जाती है कि, जब वो उसकी पाई गई शिक्षा की परीक्षाएं पास करता है। इन्हें पास करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि ये बताती है कि आपने शिक्षा प्राप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। साथ ही रोजगार पाने में भी इन परीक्षाओं का खास रोल होता है। इसी कारण से बहुत से बच्चों में परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना का डर होता है।  ऐसे में कई अध्यात्म का सहारा लेकर परीक्षा सफलता पूजा करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि परीक्षा पास करना केवल मेहनत पर निर्भर नहीं करता है। परीक्षा सफलता पूजा एक विशेष पूजा होती है जो छात्रों को उनकी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में मदद करती है। साथ ही  उन्हें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। इससे वे तनाव और चिंता से मुक्त हो जाते है और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं। चलिए इस पूजा की प्रक्रिया, विधि और लाभ के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।


पूजा सामग्री 


  • भगवान गणेश, माता सरस्वती और हनुमान जी की मूर्ति या चित्र
  • हल्दी, कुमकुम, चंदन, अक्षत (चावल)
  • पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और चीनी)
  • फूल, माला, अगरबत्ती, दीपक
  • पुस्तक, कलम, नारियल और प्रसाद


परीक्षा सफलता पूजा की प्रक्रिया 


शुभ मुहूर्त


परीक्षा सफलता पूजा को  शुभ मुहूर्त में किया जाना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है। नतीजे भी अच्छे आते हैं। आप चाहे तो परीक्षा से पहले किसी भी बुधवार, रविवार, बसंत पंचमी, पूर्णिमा या किसी शुभ दिन पूजा करें।

पूजा विधि 


  •  सबसे पहले गणेश जी और माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें। फिर भगवान गणेश को जल अर्पित करें और अक्षत व फूल चढ़ाएं। इसके बाद माता सरस्वती को सफेद फूल और चंदन अर्पित करें। दोनों भगवानों की अच्छे से पूजा करें।
  • गणेश जी और माता सरस्वती की पूजा करने के बाद भगवान हनुमान की पूजा करें। उन्हें चोला चढ़ाएं और सिंदूर लगाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें और प्रसाद में गुड़-चना अर्पित करें।
  • परीक्षा में सफलता के लिए हवन करना भी शुभ होता है। हवन सामग्री में गुग्गुल, कपूर, और घी डालकर "ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः" मंत्र का जाप करें।

परीक्षा सफलता पूजा के लाभ


1.आत्मविश्वास में वृद्धि:

परीक्षा में सफलता के लिए होने वाली पूजा से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है। छात्रों को लगता है कि भगवान, उनके साथ है। 

2.सकारात्मक ऊर्जा:

परीक्षा सफलता पूजा  करने में छात्रों में सकारात्मक ऊर्जा आती है । इस ऊर्जा से वे तनाव और चिंता से मुक्त हो जाते हैं।

3.एकाग्रता में सुधार: 

सरस्वती पूजन से विद्यार्थी का मन शांत रहता है और ध्यान पढ़ाई में केंद्रित रहता है।इससे छात्रों की एकाग्रता में सुधार आता है और वे पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

4.परीक्षा का डर दूर होता है:

परीक्षा सफलता पूजा करने  नकारात्मक सोच और डर को दूर किया जा सकता है।इसी कारण से बहुत से विद्यार्थी परीक्षा सफलता पूजा करते हैं।

5.सफलता की संभावना बढ़ती है:

 जब मेहनत के साथ आध्यात्मिक बल मिलता है, तो सफलता निश्चित हो जाती है। साथ ही जो भगवान के प्रति विश्वास है, वो भी असर दिखाने लगता है।

........................................................................................................
तेरे दर पे मॉ, जिंदगी मिल गई है(Tere Dar Pe Maa Zindagi Mil Gayi Hai)

तेरे दर पे माँ,
जिंदगी मिल गई है,

बाबा मुझे दर्शन दें महाकाल (Baba Mujhe Darshan De Mahakal)

मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दे,

अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से: भजन (Anjani Ke Lala Ek Baar Mila De Mohe Ram Se)

अंजनी के लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥

बोलो जय जयकारे (Bolo Jay Jaikare)

ऊँचे ऊँचे भवनों बैठी रुप अनेकों धारे,
चरण चाकरी कर लो भैया,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।