नवीनतम लेख
मेरे राम मेरे घर आएंगे, आएंगे प्रभु आएंगे
हे उतर रही हे उतर रही मेरे राम की सवारी हो
मेरे राम इतनी किरपा करना, बीते जीवन तेरे चरणों में ॥
मेरे राघव जी उतरेंगे पार, गंगा मैया धीरे बहो,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान
सिया राम जी के चरणों के दास बाला जी, भक्तों के रहते सदा पास बाला जी,
मन तड़पत हरि दर्शन को आज मोरे तुम बिन बिगड़े सकल काज
मन मोहन मूरत तेरी प्रभु, मिल जाओगे आप कहीं ना कहीं ।
मन की मुरादें, पूरी कर माँ, दर्शन करने को मैं तो आउंगी ।
मन में बसाकर तेरी मूर्ति, उतारू में गिरधर तेरी आरती ॥