नवीनतम लेख
मेरे घर आयो शुभ दिन आज, मंगल करो श्री गजानना ॥
आज के दिवस की मैं जाऊं बलिहारा, मेरे घर आया राजा राम जी का प्यारा,
घर में आओ लक्ष्मी माता, आओ पधारो श्री गणराजा ।
मेरी आखिओं के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे ।
मेरी आस तू है माँ, विश्वास तू है माँ,
मेरे उठे विरह में पीर, सखी वृन्दावन जाउंगी ॥
तेरी होवे जय जयकार, मेरे उज्जैन के महाकाल,
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई
मेरे तो आधार है, भोलेनाथ के चरणारविन्द,
मेरे तन में भी राम, मेरे मन में भी राम,