नवीनतम लेख

मेरे घर आयो शुभ दिन (Mere Ghar Aayo Shubh Din)

मेरे घर आयो शुभ दिन आज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


आवो देवा करूँ मैं सेवा,

मोदक और धरूँ नित मेवा,

रिद्धि सिद्धि संग,

आवो महाराज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


शुभ अवसर है मेरे आंगन,

विघ्न हरो सब सिद्धिविनायक,

करूं पूजा म्हे तो,

सवारो नी काज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


प्रार्थना करते हैं हृदय से तुमको,

खुशियां खुशियां देना हमको,

तेरे चरणों में,

लाखों प्रणाम,

मंगल करो श्री गजानना ॥


मेरे घर आयो शुभ दिन आज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


उज्जैन के महाराज हो, दीनो के दीनानाथ हो (Ujjain Ke Maharaj Ho Dino Ke Dinanath Ho)

उज्जैन के महाराज हो,
दीनो के दीनानाथ हो,

श्री गंगा चालीसा (Shri Ganga Chalisa)

जय जय जय जग पावनी, जयति देवसरि गंग ।
जय शिव जटा निवासिनी, अनुपम तुंग तरंग ॥

शेरावाली माँ, आए तेरे नवराते (Sherawali Ma Aaye Tere Navraate)

शेरावाली माँ,
आए तेरे नवराते,

शुक्र प्रदोष व्रत पर राशिवार क्या दान करें?

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है। 2024 में शुक्रवार, 13 दिसंबर को शुक्र प्रदोष व्रत का शुभ अवसर है।