नवीनतम लेख

मेरे घर आयो शुभ दिन (Mere Ghar Aayo Shubh Din)

मेरे घर आयो शुभ दिन आज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


आवो देवा करूँ मैं सेवा,

मोदक और धरूँ नित मेवा,

रिद्धि सिद्धि संग,

आवो महाराज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


शुभ अवसर है मेरे आंगन,

विघ्न हरो सब सिद्धिविनायक,

करूं पूजा म्हे तो,

सवारो नी काज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


प्रार्थना करते हैं हृदय से तुमको,

खुशियां खुशियां देना हमको,

तेरे चरणों में,

लाखों प्रणाम,

मंगल करो श्री गजानना ॥


मेरे घर आयो शुभ दिन आज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


आओ सब महिमा गाये, मिल के हनुमान की (Aao Sab Mahima Gaaye Milke Hanuman Ki)

आओ सब महिमा गाये,
मिल के हनुमान की,

अपने दरबार में तू बुलालें (Apne Darbar Mein Tu Bula Le)

महाकाल बाबा उज्जैन वाले,
जीवन मेरा तेरे हवाले,

आ लौट के आजा हनुमान (Bhajan: Aa Laut Ke Aaja Hanuman)

आ लौट के आजा हनुमान,
तुम्हे श्री राम बुलाते हैं ।

Mann Mein Basakar Teri Murti (मन में बसाकर तेरी मूर्ति)

मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती ॥