नवीनतम लेख

तेरे दरशन को गणराजा, तेरे दरबार आए है (Tere Darshan Ko Ganraja Tere Darbar Aaye Hai)

तेरे दर्शन को गणराजा ॥


दोहा – नसीब वालों को हे गणराजा,

तेरा दीदार होता है,

जिसपे होता है नजरेकरम,

उसका बेडा पार होता है ॥


तेरे दर्शन को गणराजा,

तेरे दरबार आए है,

तेरे दरबार आए है,

तेरे दरबार आए है,

तेरे दरशन को गणराजा,

तेरे दरबार आए है ॥


सुना है मैंने गणराया,

तुम्हे लड्डू ही भाते है,

सुना है मैंने गणराया,

तुम्हे लड्डू ही भाते है,

तुम्हारे भोग में भगवन,

हाँ लड्डू साथ लाए है,

तेरे दरशन को गणराजा,

तेरे दरबार आए है ॥


तुम्हे दूर्वा सदा चढ़ती,

लोग ऐसा सदा करते,

तुम्हे दूर्वा सदा चढ़ती,

लोग ऐसा सदा करते,

बेल पाती के संग संग में,

हाँ दूर्वा हार लाए है,

तेरे दरशन को गणराजा,

तेरे दरबार आए है ॥


तुम्हे वस्त्रों में पीताम्बर,

पहनते हमने देखा है,

तुम्हे वस्त्रों में पीताम्बर,

पहनते हमने देखा है,

की दरजी से भी सिलवाकर,

तुम्हारे वस्त्र लाए है,

तेरे दरशन को गणराजा,

तेरे दरबार आए है ॥


सुना है ताजे फूलों के,

तुम्हे गजरे सुहाते है,

सुना है ताजे फूलों के,

तुम्हे गजरे सुहाते है,

बागों से ‘सुमन योगी’,

सुगन्धित फुल लाए है,

तेरे दरशन को गणराजा,

तेरे दरबार आए है ॥


तेरे दर्शन को गणराजा,

तेरे दरबार आए है,

तेरे दरबार आए है,

तेरे दरबार आए है,

तेरे दरशन को गणराजा,

तेरे दरबार आए है ॥

राम नवमी उपाय 2025

हिन्दू धर्म में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाने वाला राम नवमी पर्व एक प्रमुख त्योहार है। इस त्योहार को हिन्दू धर्म के लोग प्रभु श्रीराम की जयंती के रूप में मनाते हैं।

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ - शब्द कीर्तन (Mehra Waliya Rakhi Charna De Kol)

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ,
रखी चरना दे कोल रखी चरना दे कोल,

धनु संक्रांति सूर्य अर्घ्य में क्या चढ़ाएं

पंचाग के अनुसार साल में 12 संक्रांतियां होती हैं। इन्हीं में से एक धनु संक्रांति है जो इस वर्ष 15 दिसंबर को पड़ रही है। धनु संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं और इसी दिन से खरमास शुरू होता है।

रक्षाबंधन क्यों मनाते हैं

रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। यह पर्व प्रतिवर्ष सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन बहनें पूजा करके अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी सफलता एवं दीर्घायु की कामना करती हैं।