नवीनतम लेख

शंकर जी का डमरू बाजे (Shankarji Ka Damroo Baje From Movie Bal Ganesh)

शंकर जी का डमरू बाजे

पार्वती का नंदन नाचे ॥

बर्फीले कैलाशिखर पर,

जय गणेश की धूम

ओ जय हो...


शंकर जी का डमरू बाजे

पार्वती का नंदन नाचे

बर्फीले कैलाशिखर पर,

जय गणेश की धूम

नाचे धिन धिन धिन्तक धिन ॥

नाचे धिन धिन, नाचे धिन धिन,

धिन्तक धिन्तक नाचे


मनमोहक, मनभावन, नटखट

मूषक गण भागे सरपट ॥

विघ्न विनायक, संकट मोचन

वक्रतुंड कजरारे लोचन ॥

झूमे गए बल गणेश

भक्तजनो की कटे कलेश॥

नाचे धिन धिन धिन्तक धिन॥

नाचे धिन धिन, नाचे धिन धिन,

धिन्तक धिन्तक नाचे


सुनकर इतना ज्यादा शोर,

पार्वती आई उस और

डरकर माता उमा के आगे,

दुम दबाकर मूषक भागे

पर अपनी धुन में मस्त गजानन

थिरक रहे है भूलके तन मैं


गणपति बाप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया


वैकुंठ एकादशी पूजा विधि

वैकुंठ एकादशी को सनातन धर्म में बेहद शुभ माना गया है। इसे मुक्कोटी एकादशी, पुत्रदा एकादशी और स्‍वर्ग वथिल एकादशी भी कहते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि यह एकादशी व्रत करने से वैकुंठ के द्वार खुलते हैं।

अनंत पूजा और विश्वकर्मा पूजा का विशेष संगम

17 सितंबर को एक खास दिन है, जब अनंत चतुर्दशी व्रत, अनंत पूजा और बाबा विश्वकर्मा पूजा एक साथ मनाए जाएंगे। यह दिन भगवान विष्णु और भगवान विश्वकर्मा की विशेष आराधना का अवसर है। इन दोनों पूजा विधियों के धार्मिक महत्व और अनुष्ठानों पर आइए विस्तार से नजर डालते हैं

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे(Meri Jholi Chhoti Padgayi Re Itna Diya Meri Mata)

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे,
इतना दिया मेरी माता।

मेरे गणराज आये है (Mere Ganaraj Aaye Hai)

वक्रतुण्ड महाकाय,
सूर्यकोटि समप्रभ:,