नवीनतम लेख

आओ राम भक्त हनुमान, हमारे घर कीर्तन में (Aao Ram Bhakt Hanuman, Hamare Ghar Kirtan Mein)

आओ राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में,

हमारे घर कीर्तन में,

हमारे घर कीर्तन में,

आओं राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आन विराजो सिंहासन पे,

दया कीजिए हम भक्तन पे,

हमरी बढ़ाओ प्रभु शान,

पग डालो दया निधान,

हमारे घर कीर्तन में,

आओं राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में ॥


नहीं चलेगा कोई बहाना,

राम लखन को साथ में लाना,

पग डालो दया निधान,

हमरी बढ़ाओ प्रभु शान,

हमारे घर कीर्तन में,

आओं राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में ॥


नैना देखे प्रभु राह तुम्हारी,

बात हकीकत कहे अनाड़ी,

भक्त तेरे परेशान,

भक्त बड़े परेशान,

हमारे घर कीर्तन में,

आओं राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आओ राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में,

हमारे घर कीर्तन में,

हमारे घर कीर्तन में,

आओं राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में ॥

घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है (Ghanshyam Teri Bansi Pagal Kar Jaati Hai)

घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है,

मोरी मैया महान(Mori Maiya Mahan)

मोरी मैया महान,
मोरी मईया महान,

प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला (Prabhu Mere Mann Ko Banado Shivalay)

प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,
तेरे नाम की मैं जपूं रोज माला ।

हरियाली अमावस्या : पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने और पर्यावरण संरक्षण का अनोखा पर्व

आज 4 अगस्त यानी रविवार को हरियाली अमावस्या है, ये तिथि भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास की एक विशेष तिथि है जो हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। माना जाता है कि साल के इस समय धरती हरियाली की चादर से ढक जाती है इसलिए श्रावण अमावस्या को हरियाली का त्यौहार कहा जाता है।

यह भी जाने