नवीनतम लेख

आओ राम भक्त हनुमान, हमारे घर कीर्तन में (Aao Ram Bhakt Hanuman, Hamare Ghar Kirtan Mein)

आओ राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में,

हमारे घर कीर्तन में,

हमारे घर कीर्तन में,

आओं राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आन विराजो सिंहासन पे,

दया कीजिए हम भक्तन पे,

हमरी बढ़ाओ प्रभु शान,

पग डालो दया निधान,

हमारे घर कीर्तन में,

आओं राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में ॥


नहीं चलेगा कोई बहाना,

राम लखन को साथ में लाना,

पग डालो दया निधान,

हमरी बढ़ाओ प्रभु शान,

हमारे घर कीर्तन में,

आओं राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में ॥


नैना देखे प्रभु राह तुम्हारी,

बात हकीकत कहे अनाड़ी,

भक्त तेरे परेशान,

भक्त बड़े परेशान,

हमारे घर कीर्तन में,

आओं राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आओ राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में,

हमारे घर कीर्तन में,

हमारे घर कीर्तन में,

आओं राम भक्त हनुमान,

हमारे घर कीर्तन में ॥

जिन भवानी माँ (Jeen Bhawani Maa)

जिन भवानी माँ,
थारी महिमा न्यारी है,

जिंदगी एक किराये का घर है - भजन (Zindgai Ek Kiraye Ka Ghar Hai)

जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा

ये चमक ये दमक (Ye Chamak Ye Damak)

ये चमक ये दमक,
फूलवन मा महक,

दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले (Doosron Ka Dukhda Door Karne Wale)

दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।

यह भी जाने