नवीनतम लेख
मेरे सोये भाग जगा भी दो, शिव डमरू वाले,
मेरे श्याम धणी की मोरछड़ी, पल भर में जादू कर जाएगी,
मेरे शंकर भोले भाले, बेड़ा पार लगाते है,
बाबा देखो मेरी ओर, मैं हूँ अति कमजोर,
मेरे सतगुरु दीन दयाल, मैं तेरा नाम जपा करूं,
मेरे सरकार का, दीदार बड़ा प्यारा है ।
सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये है,
मेरे सिर पर रख दो भोले, अपने ये दोनों हाथ,
संकट में झुँझन वाली की, सकलाई देखि है,
मेरे राम राइ, तूं संता का संत तेरे ॥ तेरे सेवक कउ भउ किछु नाही, जमु नही आवै नेरे ॥