नवीनतम लेख

मेरे सतगुरु दीन दयाल(Mere Satguru Den Dayal)

मेरे सतगुरु दीन दयाल,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

गुरु रविदास महाराज,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

जपा करूं, जपा करूं


ओ.. ओ औरों के तो चंदा-सूरज

मेरा उजाला तू

मैं तेरा नाम जपा करूं


मेरे सतगुरु दीन दयाल,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

गुरु रविदास महाराज,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

जपा करूं, जपा करूं


ओ.. ओ औरों के तो ब्रह्मा-विष्णु

मेरा ठाकुर तू

मैं तेरा नाम जपा करूं


मेरे सतगुरु दीन दयाल,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

गुरु रविदास महाराज,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

जपा करूं, जपा करूं

मेरे राघव जी उतरेंगे पार, गंगा मैया धीरे बहो(Mere Raghav Ji Utrenge Paar, Ganga Maiya Dheere Baho)

मेरे राघव जी उतरेंगे पार,
गंगा मैया धीरे बहो,

महाकाल की शरण मे (Mahakal Ki Sharan Mein)

सबको मिला सहारा,
महाकाल की शरण में,

प्रदोष व्रत की कथा

हर माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। पंचांग के मुताबिक साल 2025 का पहला प्रदोष व्रत 11 जनवरी को रखा जाएगा, इस दिन शनिवार होने के कारण यह शनि प्रदोष भी कहलाएगा।

सुबह सुबह हे भोले (Subha Subha Hey Bhole)

सुबह सुबह हे भोले करते हैं तेरी पूजा,
तेरे सिवा हुआ है ना होगा कोई दूजा ।

यह भी जाने