नवीनतम लेख

मेरे सतगुरु दीन दयाल(Mere Satguru Den Dayal)

मेरे सतगुरु दीन दयाल,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

गुरु रविदास महाराज,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

जपा करूं, जपा करूं


ओ.. ओ औरों के तो चंदा-सूरज

मेरा उजाला तू

मैं तेरा नाम जपा करूं


मेरे सतगुरु दीन दयाल,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

गुरु रविदास महाराज,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

जपा करूं, जपा करूं


ओ.. ओ औरों के तो ब्रह्मा-विष्णु

मेरा ठाकुर तू

मैं तेरा नाम जपा करूं


मेरे सतगुरु दीन दयाल,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

गुरु रविदास महाराज,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

जपा करूं, जपा करूं

मेरे पवनपुत्र हनुमान, करूं मैं तेरा हर पल ध्यान (Mere Pawanputra Hanuman Karu Main Tera Har Pal Dhyan)

मेरे पवनपुत्र हनुमान,
करूं मैं तेरा हर पल ध्यान,

जिन पर कृपा राम करे (Jin Par Kirpa Ram Kare)

राम नाम आधार जिन्हें,
वो जल में राह बनाते हैं,

मेरो कान्हा गुलाब को फूल (Mero Kanha Gulab Ko Phool)

मेरो कान्हा गुलाब को फूल,
किशोरी मेरी कुसुम कली ॥

ल्याया थारी चुनड़ी, करियो माँ स्वीकार(Lyaya Thari Chunri Karlyo Maa Swikar)

ल्याया थारी चुनड़ी,
करियो माँ स्वीकार,

यह भी जाने