नवीनतम लेख

मेरे सरकार आये है(Mere Sarkar Aaye Hain)

सजा दो घर को गुलशन सा,

मेरे सरकार आये है,

मेरे सरकार आये है,

लगे कुटिया भी दुल्हन सी,

लगे कुटिया भी दुल्हन सी,

मेरे सरकार आये है,

सजा दो घर को गूलशन सा,

मेरे सरकार आये है ॥


पखारो इनके चरणो को,

बहा कर प्रेम की गंगा,

बहा कर प्रेम की गंगा,

बिछा दो अपनी पलको को,

मेरे सरकार आये है,

सजा दो घर को गूलशन सा,

मेरे सरकार आये है ॥


सरकार आ गए है मेरे गरीब खाने मे,

आया है दिल को सुकून उनके करीब आने में,

मुद्द्त से प्यासी अखियो को मिला आज वो सागर,

भटका था जिसको पाने के खातिर इस ज़माने में ॥


उमड़ आई मेरी आँखे,

देख कर अपने बाबा को,

देख कर अपने बाबा को,

हुई रोशन मेरी गलियां,

मेरे सरकार आये है,

सजा दो घर को गूलशन सा,

मेरे सरकार आये है ॥


तुम आकर फिर नहीं जाना,

मेरी इस सुनी दुनिया से,

मेरी इस सुनी दुनिया से,

कहूँ हर दम यही सब से,

मेरे सरकार आये है,

सजा दो घर को गूलशन सा,

मेरे सरकार आये है ॥


सजा दो घर को गुलशन सा,

मेरे सरकार आये है,

मेरे सरकार आये है,

लगे कुटिया भी दुल्हन सी,

लगे कुटिया भी दुल्हन सी,

मेरे सरकार आये है,

सजा दो घर को गूलशन सा,

मेरे सरकार आये है ॥

कितना प्यारा है सिंगार (Kitna Pyara Hai Singar)

कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,

जन मानस में गुंज रहा है, जय श्री राम (Jan Manas Mein Goonj Raha Hai Jai Shri Ram)

जन मानस में गूंज रहा है,
जय श्री राम जय श्री राम,

अथ देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम् (Ath Devyaparadha Kshamapana Stotram)

देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्, माँ दुर्गा का एक महत्वपूर्ण स्तोत्र है। इसे आदि गुरु शंकराचार्य ने लिखा था। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ और कानों को सुख देने वाली स्तुतियों में से एक है।

दुःख की बदली, जब जब मुझ पे छा गई(Dukh Ki Badli Jab Jab Mujhpe Cha Gayi )

दुःख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,

यह भी जाने