नवीनतम लेख

मेरे साथ रहना श्याम(Mere Sath Rehna Shyam)

बाबा देखो मेरी ओर,

मैं हूँ अति कमजोर,

मेरे साथ रहना,

बाबा देखो मेरी ओर ॥


नैया है भवर में खाये रे हीचकोले,

संभालो पतवार,

मैंने किये लाखों जतन मेरे बाबा,

गया हूँ अब हार,

गया हूं अब हार,

संभालो पतवार,

बाबा देखो मेरी ओर,

मैं हूँ अति कमजोर,

मेरें साथ रहना,

बाबा देखो मेरी ओर ॥


तू ही मेरा मालिक तू ही है एक साथी,

सिखाया है यही,

तू ही गर रूठे तो जाएंगे कहाँ ये,

बताया ही नहीं,

बताया ही नहीं,

सिखाया ही नहीं,

बाबा देखो मेरी ओर,

मैं हूँ अति कमजोर,

मेरें साथ रहना,

बाबा देखो मेरी ओर ॥


जग का सताया तूने ही अपनाया,

तुम्हीं से मेरी आस,

चाहे आधी रातो में तुझको बुलाऊ,

आएगा मेरे पास,

आएगा मेरे पास,

है पूरा विश्वास,

बाबा देखो मेरी ओर,

मैं हूँ अति कमजोर,

मेरें साथ रहना,

बाबा देखो मेरी ओर ॥


तुझसे ना छानी ‘सचिन’ की कहानी,

तू जाने सारी बात,

तेरे आगे बाबा समर्पण मेरा,

उठाऊं दोनो हाथ,

उठाऊं दोनो हाथ,

संभालो दीनानाथ,

बाबा देखो मेरी ओर,

मैं हूँ अति कमजोर,

मेरें साथ रहना,

बाबा देखो मेरी ओर ॥


बाबा देखो मेरी ओर,

मैं हूँ अति कमजोर,

मेरे साथ रहना,

बाबा देखो मेरी ओर ॥


म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे सांवरा गिरधारी (Mari Hundi Swikaro Maharaj Re)

म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे,
सांवरा गिरधारी,

वीर बली हनुमान, थारे ह्रदय सियाराम (Veer Bali Hanuman Thare Hirde Siyaram)

वीर बली हनुमान,
थारे ह्रदय सियाराम,

हे शिव शम्भू नमस्तुभ्यं(Hey Shiv Shambhu Namastubhyam)

हे शिव शम्भू नमस्तुभ्यं,
हे गंगाधर नमस्तुभ्यं,

तुझसा दयालु नहीं प्यारे - भजन (Tujh Sa Dayalu Nahi Pyare)

तुझसा दयालु नहीं प्यारे,
प्यारे प्यारे प्यारे ॥

यह भी जाने