नवीनतम लेख

जब जब इनके भक्तों पे, कोई संकट आता है(Jab Jab Inke Bhakto Pe Koi Sankat Aata Hai)

जब जब इनके भक्तों पे,

कोई संकट आता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥


जिसके घर में जलती है,

बजरंगबली की ज्योति,

उसके घर में किसी चीज की,

कभी कमी ना होती,

उस घर में धन दौलत बाबा,

खुद बरसाता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥


नहीं तेरे सुनवाई होइये,

ना मुमकिन है भैया,

सुख में दुःख में बजरंगी ही,

साथ निभाता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥


जड़ से खत्म करे संकट को,

वो भारी से भारी,

इसके जैसा बलि ना कोई,

देखि दुनिया सारी,

‘नरसी’ तभी तो ये,

संकट मोचन कहलाता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥


जब जब इनके भक्तों पे,

कोई संकट आता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥

हमें गुरुदेव तेरा सहारा न मिलता (Hame Gurudev Tera Sahara Na Milata)

हमें गुरुदेव तेरा सहारा न मिलता ।
ये जीवन हमारा दुबारा न खिलता ॥

षटतिला एकादशी व्रत उपाय

माघ मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु का पूजन करने से धन की प्राप्ति होती है। इस दिन पूजा में तिल का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

पापमोचनी एकादशी पर तुलसी पूजन कैसे करें

पापमोचनी एकादशी भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित है जो चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। यह उपवास सभी पापों से छुटकारा पाने और मोक्ष प्राप्त करने के लिये रखा जाता है।

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार(Teri Mand Mand Mushakniya Pe Balihar)

तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
बलिहार संवारे जू ।

यह भी जाने