नवीनतम लेख

भर दे सभी की झोली, मेहंदीपुर वाले बाला (Bharde Sabhi Ki Jholi Mehndipur Wale Bala)

भर दे सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बनके सवाली आजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


आए यहां सवाली,

लौटा ना कोई खाली,

बजरंगबलि की देखो,

रहमत बड़ी निराली,

होगी मुराद पूरी,

होगी मुराद पूरी,

अर्जी यहाँ लगा जा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


बाला के दर पे देखो,

सोना बरस रहा है,

आ भरले तू भी दामन,

तू तरस रहा है,

सब के लिए खुला है,

सब के लिए खुला है,

रहमत का दरवाजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


इस दर पे आके देखो,

सबका नसीब चमके,

मिट जाएं सब बलाएं,

बाला के ही करम से,

इस दर पे देख ले कभी,

इस दर पे देख ले कभी,

बनता फकीर राजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


भर दे सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बनके सवाली आजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥

मैया तेरे नवराते हैं, मैं तो नाचू छम छमा छम (Maiya Tere Navratre Hai Mai To Nachu Cham Cham)

मैया तेरे नवराते हैं,
मैं तो नाचू छम छमा छम,

थोड़ा देता है या ज्यादा देता है (Thoda Deta Hai Ya Jyada Deta Hai)

थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता,

बिल्वाष्टकम् (Bilvashtakam)

त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधं, त्रिजन्मपापसंहारं एकबिल्वं शिवार्पणम् ॥1॥

कालाष्टमी की मंत्र जाप

कालाष्टमी पर्व भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव की शक्ति और महिमा का प्रतीक है। जब भगवान शिव के क्रोध से काल भैरव का जन्म होता है। काल भैरव समय के भी स्वामी हैं।

यह भी जाने