नवीनतम लेख

भक्तो का कल्याण करे रे, मेरा शंकर भोला (Bhakto Ka Kalyan Kare Re Mera Shankar Bhola)

भक्तो का कल्याण करे रे,

मेरा शंकर भोला,

हर मुश्किल आसान करे रे,

मेरा शंकर भोला,

ओ मेरा शंकर भोला,

ओ मेरा शम्भू भोला ॥


विष का प्याला पिने वाले,

नीलकंठ कहलाने वाले,

सबको अमृत दान करे रे,

मेरा शंकर भोला,

हर मुश्किल आसान करे रे,

मेरा शंकर भोला,

ओ मेरा शंकर भोला,

ओ मेरा शम्भू भोला ॥


तीसरा नेत्र जब भी खोले,

जल थल धरती अम्बर डोले,

दूर सबका अभिमान करे रे,

मेरा शंकर भोला,

हर मुश्किल आसान करे रे,

मेरा शंकर भोला,

ओ मेरा शंकर भोला,

ओ मेरा शम्भू भोला ॥


जटाजूट तन भस्म रमाए,

त्रिलोकी के नाथ कहाए,

नवयुग का निर्माण करे रे,

मेरा शंकर भोला,

हर मुश्किल आसान करे रे,

मेरा शंकर भोला,

ओ मेरा शंकर भोला,

ओ मेरा शम्भू भोला ॥


भटके को शिव राह दिखाए,

हर संकट को दूर भगाए,

‘सितारा’ सुख परवान करे रे,

मेरा शंकर भोला,

हर मुश्किल आसान करे रे,

मेरा शंकर भोला,

ओ मेरा शंकर भोला,

ओ मेरा शम्भू भोला ॥


भक्तो का कल्याण करे रे,

मेरा शंकर भोला,

हर मुश्किल आसान करे रे,

मेरा शंकर भोला,

ओ मेरा शंकर भोला,

ओ मेरा शम्भू भोला ॥

गणपति तुम सब गण के राजा (Ganpati Tum Sab Gan Ke Raja)

गणपति तुम सब गण के राजा,
गणपति तुम सब गण के राजा,

सत नाम का सुमिरन कर ले(Satt Nam Ka Sumiran Kar Le)

सत नाम का सुमिरन कर ले,
कल जाने क्या होय,

मेरी छोटी सी है नाव(Meri Chhoti Si Hai Naav)

मेरी छोटी सी है नाव,
तेरे जादू भरे पॉंव,

अन्नपूर्णा जयंती पर बन रहा ये दुर्लभ योग

वैदिक पंचांग के अनुसार 15 दिसंबर को अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाएगी। यह पर्व हर वर्ष मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा और भगवान शिव की पूजा होती है।

यह भी जाने