नवीनतम लेख

Mann Mein Basakar Teri Murti (मन में बसाकर तेरी मूर्ति)

मन में बसाकर तेरी मूर्ति,

उतारू में गिरधर तेरी आरती ॥


मन में बसाकर तेरी मूर्ति,

उतारू में गिरधर तेरी आरती ॥


करुणा करो कष्ट हरो ज्ञान दो भगवन,

भव में फसी नाव मेरी तार दो भगवन,

करुणा करो कष्ट हरो ज्ञान दो भगवन,

भव में फसी नाव मेरी तार दो भगवन,

दर्द की दवा तुम्हरे पास है,

जिंदगी दया की है भीख मांगती ।

मन में बसाकर तेरी मूर्ति,

उतारू में गिरधर तेरी आरती ॥


मांगु तुझसे क्या में यही सोचु भगवन,

जिंदगी जब तेरे नाम करदी अर्पण,

मांगु तुझसे क्या में यही सोचु भगवन,

जिंदगी जब तेरे नाम करदी अर्पण,

सब कुछ तेरा कुछ नहीं मेरा,

चिंता है तुझको प्रभु संसार की ।

मन में बसाकर तेरी मूर्ति,

उतारू में गिरधर तेरी आरती ॥


वेद तेरी महिमा गाये संत करे ध्यान,

नारद गुणगान करे छेड़े वीणा तान,

वेद तेरी महिमा गाये संत करे ध्यान,

नारद गुणगान करे छेड़े वीणा तान,

भक्त तेरे द्वार करते है पुकार,

दास अनिरुद्ध तेरी गाये आरती ।

मन में बसाकर तेरी मूर्ति,

उतारू में गिरधर तेरी आरती ॥


मन में बसाकर तेरी मूर्ति,

उतारू में गिरधर तेरी आरती ॥

मन में बसाकर तेरी मूर्ति,

उतारू में गिरधर तेरी आरती ॥


चंद्र ग्रहण में शनिदेव की इन राशियों पर कृपा

चंद्र ग्रहण 2025 के दौरान शनि देव शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं, जो कुछ राशियों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हो सकता है।

अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे (Agar Nath Dekhoge Avgun Humare)

अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥

शीतला अष्टमी पर बासी भोजन का महत्व

शीतला अष्टमी, जिसे बसोड़ा भी कहा जाता है, होली के सात दिन बाद मनाई जाती है। इस दिन माता शीतला को बासी भोजन का भोग अर्पित किया जाता है।

जन्मे अवध में राम मंगल गाओ री (Janme Avadh Me Ram Mangal Gao Ri)

जन्मे अवध में राम मंगल गाओ री
दो सबको ये पैगाम घर घर जाओ री

यह भी जाने